Happy Baisakhi 2023 Wishes: हर साल 14 अप्रैल को बैसाखी पूरे देश में मनाया जाता है. बैसाखी का त्यौहार खासकर उत्तरी भाग पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्योहार सिख नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. इस पर्व को वसंत फसल उत्सव के रूप में भी जाना जाता है. इसे फसल के मौसम के रूप में भी जाना जाता है. ये खुशहाली और समृद्धि का त्योहार है. इसे अलग-अलग राज्यों में विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु कहते हैं. तो चलिए हम आपको आज बताते हैं बैसाखी कब से मनाई जाती है और क्यों मनाई जाती है. साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस प्यारे-प्यारे मैसेज से बैसाखी की लख-लख बधाईयां भेजिए. 


कब से शुरू हुई बैसाखी 
13 अप्रैल 1699 को बैसाखी के ही दिन सिखों के दसवें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. खालसा पंथ की स्थापना का लक्ष्य था धर्म और नेकी के आदर्श के लिए सदैव तत्पर रहना. ऐसे में बैसाखी का दिन सिखों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.


बैसाखी का महत्व 
बैसाखी मुख्य रूप से अच्छी फसल की पैदावार की खुशी में मनाया जाता है. ये पावन त्योहार भारतीय किसानों का माना जाता है. इस दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और फसल के कटकर घर आ जाने की खुशी में भगवान और प्रकृति का आभार प्रकट करते हैं. खुशी में भांगड़ा नृत्य किया जाता है. वैसाखी मात्र एक कृषि उत्सव नहीं, बल्कि सिख समुदाय के लिए एक धार्मिक त्यौहार भी है. सिख समुदाय के लोग, वैशाखी को खालसा पन्थ के स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं.


इन मैसेजों से अपनों को दें बधाई


हैप्पी बैसाखी! 


1- सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,


ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,


न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,


एक पल न गुजरे खुशियों बिन।


बैसाखी की बधाई!


2- नए दौर, नए युग की शुरुआत,


सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,


बैसाखी का यह सुंदर पर्व,


सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!


हैप्पी बैसाखी! 


3- आज है दिन ख़ुशी मनाने का,


हो जाओ सब तैयार, 


काट के फ़सल भोग गुरूद्वारे लगाने को,


सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार!


हैप्पी बैसाखी! 


4- नाच ले, गा ले हमारे साथ


आई है बैसाखी खुशियों के साथ


मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा


और ना कर तू दुनिया की परवाह


बैसाखी की शुभकामनाएं!


हैप्पी बैसाखी!


5- बैसाखी का खुशहाल मौका है,


ठंडी हवा का झोंका है,


पर तेरे बिन अधूरा है सब,


लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।


बैसाखी की बधाई!


6- बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,


तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ!


बैसाखी 2023 की शुभकामनाएं


7- बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,


तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ


मिलकर सब बंधु भाई.


बैसाखी 2023 की शुभकामनाएं


8- अन्नदाता की खुशहाली


और समृद्धि के पर्व


बैसाखी पर आप सभी को


ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां



हैप्पी बैसाखी-


9- बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई


तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ


मिलकर सब बंधु भाई


बैसाखी की शुभकामनाएं


शुभ बैसाखी


10- नचले-गाले हमारे साथ,


आई है बैसाखी खुशियों के साथ,


मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,


और न कर तू दुनिया की परवाह,


बैसाखी मुबारक हो.