Baisakhi 2024 Messages: देशभर में बैसाखी पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. 13 अप्रैल यानी शनिवार को बैसाखी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. बैसाखी का त्यौहार की परंपरा नई फसल से जुड़ी है. इसे समृद्धि और खुशहाली का पर्व माना जाता है. सिख समुदाय के लोगों के बीच इस पर्व को लेकर खासा उत्साह रहता है. इस पर्व से संबंधित कई मान्यताएं और परंपरा जुड़ी हुई हैं. लोग खास संदेशों के जरिए इस दिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देते हैं.


खेतों से फसल कटकर आने की खुशी को बैसाखी से जोड़ा जाता है. लोग इस दिन अनाज की पूजा करते हैं. पंजाबी लोग अपनी फसलों के लिए भगवान और प्रकृति को शुक्रिया करते हैं. ऐसे तो ये त्यौहार पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन पंजाब और हरियाणा के लोगों में खासा उत्साह देखा जाता है.


बैसाखी त्यौहार को लेकर उत्साह


बैसाखी त्यौहार के मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर जश्न मनाते हैं. एक दूसरे को लोग बधाई संदेश भेजते हैं. आज हम बैसाखी पर्व को लेकर कुछ स्पेशल बधाई संदेश आपके लिए लेकर आए हैं. इन संदेशों को आप भी भेजकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को विश कर सकते हैं. 


बैसाखी त्यौहार के मौके पर भेजें ये खास संदेश


1.बैसाखी आई...ढेर सारी खुशियां साथ में लाई,
भंगड़ा पाओ और खुशी मनाओ सभी मिलकर बंधु-भाई


2. सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
न कभी हो किसी से गिला और शिकवा
बैसाखी की बधाई...


3.बैसाखी आई...अपने साथ नई फसल और खुशियां लाई
भंगड़ा पाओ...ढोल बजाओ और खुशी के गीत गाओ
बैसाखी की शुभकामनाएं


4.हर तरफ नई फसल की बहार है...
देखो आया बैसाखी का त्यौहार है
हैप्पी बैसाखी 2024


5. फूलों की महक और गेहूं की बालियां
तितलियों की रंगत और अपनों का प्यार
आपको दिल से मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार...


6.नाचो और गाओ सभी के साथ...
बैसाखी लेकर आई है खुशियों की सौगात
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं


7. बैसाखी पर हर किसी का जीवन खुशियों से भरे, यही है मेरी कामना
आपका भविष्य हो उज्ज्वल, दिल से यही है मेरा मानना
बैसाखी 2024 की लख-लख बधाइयां


8. बैसाखी आई...अपने साथ सफलता और समृद्धि लाई
जीवन में दुख हो कम...खुशियां इतनी आए कि भूल जाएं हर गम
हैप्पी बैसाखी 2024


ये भी पढ़ें: 'भगवान श्रीराम की तस्वीर लेकर चुनाव प्रचार', मेरठ-हापुड़ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को नोटिस जारी