Happy Independence Day 2023: सीएम भगवंत मान ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, कहा- ‘पंजाब की धरती पर जन्म लेने वालों के’..
सीएम भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंजाब ने सबसे पहले आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. सीएम मान आज शहीद करनैल सिंह इसरू शहीदी दिवस समारोह में भी शामिल होंगे.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. वहीं सीएम मान ने पटियाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम मान ने गुब्बारे छोड़ने की रस्म भी अदा की. इसके अलावा उन्होंने चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा और डीजीपी गौरव यादव के साथ परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आजादी पूरे देश के लिए बहुत मायने रखती है. लेकिन पंजाब की धरती पर जन्म लेने वालों के लिए आजादी का पैमाना अलग होता है.
‘प्राणों की आहुति दिए बिना देश को आजाद कराया’
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट में आगे लिखा- पंजाब ने सबसे पहले आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया और उसके बाद हम आजादी बरकरार रखने के लिए हर दिन अपना योगदान दे रहे हैं. चाहे किसान की बात हो. चाहे युवा की बात हो. आज आजादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर मैं हमारे स्वतंत्रता नायकों, योद्धाओं और वीरांगनाओं को सलाम करता हूं. जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दिए बिना देश को आजाद कराया. मेरा महान भारत हंसता रहे. इंकलाब जिंदाबाद.
ਆਜ਼ਾਦੀ ਪੂਰੇ ਦੇਸ਼ ਲਈ ਬਹੁਤ ਮਾਅਨੇ ਰੱਖਦੀ ਹੈ…ਪਰ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਮਿੱਟੀ ਤੇ ਜੰਮਿਆਂ ਲਈ ਆਜ਼ਾਦੀ ਦੇ ਪੈਮਾਨੇ ਵੱਖਰੇ ਨੇ…ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਪਹਿਲਾਂ ਆਜ਼ਾਦੀ ਲੈਣ ਲਈ ਵਡਮੁੱਲਾ ਯੋਗਦਾਨ ਪਾਇਆ ਤੇ ਉਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਹੁਣ ਆਜ਼ਾਦੀ ਨੂੰ ਕਾਇਮ ਰੱਖਣ ਲਈ ਵੀ ਹਰ ਰੋਜ਼ ਯੋਗਦਾਨ ਪਾ ਰਹੇ ਹਾਂ…ਚਾਹੇ ਗੱਲ ਕਿਸਾਨ ਦੀ ਹੋਵੇ..ਜਵਾਨ ਦੀ ਹੋਵੇ..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 15, 2023 [/tw]
ਅੱਜ ਆਜ਼ਾਦੀ ਦੀ… pic.twitter.com/ddArB8fIyg
इसरू गांव भी जाएंगे सीएम मान
पटियाला में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की शुरूआत कर मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दोपहर 12 बजे गांव इसरू पहुंचकर करने वाले है. इसरू गांव के शहीद करनैल सिंह इसरू के शहीदी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान अध्यक्षता करेंगे.
45 कैदियों की रिहाई के होंगे आदेश
प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के जेलों में सजा काट रहे कैदियों में से अच्छा आचरण रखने वाले 45 कैदियों को रिहा करने का आदेश भी आज जारी करने वाले है. बीते दिनों ही रिहा होने वाले कैदियों की सूची जेल प्रशासन ने सीएम मान को सौंपी है.
‘आजादी के अनमोल तोहफे की बधाई’
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- स्वतंत्रता दिवस पर गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए जंग-ए-आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान वीरों को याद करते हुए मैं उन्हें नमन करता हूं और सभी देशवासियों को आजादी के अनमोल तोहफे की बधाई देता हूं.