Lohri Special: हर साल की तरह इस साल भी लोहड़ी 13 जनवरी यानि आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मान्यताओं के मुताबिक जिस घर में नया शादीशुदा जोड़ा हो या जिस घर में बच्चे का जन्म हुआ हो, उस परिवार के लोग लोहड़ी को खास अंदाज में मनाते हैं. नई दुल्हन और बच्चे की पहली लोहड़ी काफी खास मानी जाती है. इस दिन लोग फसलों की अच्छी पैदावार के लिए ईश्वर और प्रकृति को धन्यवाद देते हैं. साथ ही भविष्य में भी खेतों की अच्छी फसल की कामना करते हैं.
लोहड़ी के जश्न मानाने के लिए लोग रात के समय लोग अपने घरों के बाहर लोहड़ी जलाते हैं. लोहड़ी की आग में मक्के और तिल को अर्पित किया जाता है. महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीत गाते हुए इस पावन अवसर पर खुशियां मनाते हैं. लोहड़ी के पावन पर्व पर हर तरफ बस रौनक नजर आती है. लड़कियां और महिलाएं गिद्दा करती हैं तो वहीं ढोल की थाप पर जमकर भांगड़ा किया जाता है. आइये आज हम आपसे पंजाबी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में लोहड़ी पर बने कुछ बेहतरीन गानों पर बात करते हैं, जो आपके इस खुबसूरत त्यौहार में इजाफा कर देंगे.
सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कौन विचारा हो, प्रसिद्द पंजाबी लोहड़ी गीत
सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, दुल्ले ने धी ब्याही हो, सेर शक्कर पाई हो, को प्रसिद्द पंजाबी गायिका मीत कौर ने गाया है. जिसे शीमारू पंजाब के बैनर तले रिलीज़ किया गया था. यह गाना लोहड़ी पर्व पर पंजाब इलाके के एक स्थानीय नायक दुल्ला भट्टी से जोड़ कर लिखा गया है. एक किवदंती के मुताबिक लोहड़ी के उत्सव की शुरुआत दुल्ला भट्टी की कहानी से माना जाता है. जिन्हें अकबर के शासनकाल के दौरान लोगों के रक्षक के रूप में माना जाता था. दुल्ला भट्टी ने कुछ युवा लड़कियों को गुलामी से बचा कर उनकी रक्षा की थी.
हरभजन मान का लोहड़ी गाना- असा नु मान वतन दा
पंजाबी गायक हरभजन मान का गाया हुआ गाना "असा नु मान वतन दा" को खासतौर पर लोहड़ी के मौके के लिए ही बनाया गया है. जिसे टी सीरीज अपना पंजाब ने रिलीज़ किया था. इस गाने की म्यूजिक धमाकेदार होने के साथ ही दिल को छूने वाला भी है. लोहड़ी के पर्व पर इस गाने के बजने से जश्न दो बाला हो जाता है.
बल्ले बल्ले लोहड़ी पंजाबी गाना
इस गाने को टिप्स ने रिलीज़ किया था. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि लोहड़ी त्यौहार जिस घर में नया शादीशुदा का जोड़ा हो या जिस घर में बच्चे का जन्म हुआ हो, वहां यह विशेष अंदाज में मनाया जाता है. जिमी शेरगिल और नीरू बाजवा पर फिल्माया गया गाना "बल्ले-बल्ले" भी आपकी लोहड़ी पार्टी के मजे को दोगुना कर देगा, विशेष रूप से नयी नवेली शादी वाले परिवार में.
लो आगई लोहड़ी वे, बना लो जोड़ी वे (फिल्म वीर जारा)
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म वीर जारा फिल्म में फिल्माया गया यह गाना आपके लोहड़ी की शाम को रंगीन बना देगा. इस गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर, उदिता नारायण और गुरदास मान ने आवाज दी है. इस गाने के बोल लोहड़ी के जश्न में उमंग बहर देता है.
बल्ले बल्ले बाई वीर घर पुत्त जमेया
यह लोहड़ी विशेष गाना उन परिवारों पर फिट बैठता है, जिस घर में बच्चे का जन्म हुआ हो. "बल्ले बल्ले बाई वीर घर पुत्त जमेया" पंजाबी भाषा में लिखा गया है. जिसे आवाज दिया है मशहूर पंजाबी गायिका राज घूमन ने. यह गाना पूरे परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ लोहड़ी का जश्न मनाने के लिए बहुत ही शानदार है. लोहड़ी अपने से बड़ों से आशीर्वाद और अपने सगे-सम्बन्धियों के प्रति प्यार दर्शाने का त्यौहार है. इस गाने के lyrics घर में बच्चों के प्रति बड़ों के प्यार को दर्शाते हैं.
यह भी पढ़ें:
Happy Lohri 2022 Wishes: अपने दोस्तों और खास लोगों को इन संदेशों के साथ दें लोहड़ी की शुभकामनाएं!
Viral Video: इन दो भाईयों के कारण फिर से चर्चा में करतापुर कॉरिडोर, जानें क्या है मामला