Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार अपनी महत्वाकांक्षी ‘निरोगी हरियाणा योजना’ (Nirogi Haryana Yojana) के तहत 2023 में प्रदेश में करीब सवा करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच (Health Check Up) कराएगी. खट्टर ने कहा, ‘‘आगे चलकर हर दो साल पर प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी और रिकार्ड को आगे की जांच एवं हर स्वास्थ्य मुद्दे की समय से पता लगाने के लिए संरक्षित रखा जाएगा.
राशन कार्ड से जिन लोगों का नाम गलती से कटा उन्हें फिर जोड़ा जाएगा
नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खट्टर ने आश्वासन दिया कि राशन कार्ड (Ration Card) की सूचियों से जिन पात्र लाभार्थियों का नाम गलती से काट दिया गया था, उनका नाम जनवरी में सुधार के बाद जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की वजह से ये नाम गलती से हटा दिये गए, उन अधिकारियों से क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी. लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए खट्टर ने सामाजिक सद्भाव की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में उन्हे कई चुनौतियों से जूझना पड़ा, लेकिन उन्हें जनकल्याण का काम करने से नहीं रोका जा सका.
सीएम खट्टर ने पीएम मोदी को बताया ‘कर्मयोगी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) को ‘कर्मयोगी’ बताते हुए खट्टर ने कहा कि अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के महज दो घंटे के अंदर प्रधानमंत्री लोगों की सेवा में लौट आये.
प्रदूषण के प्रति सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदूषण (Pollution) के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एक तरफ जहां पुराने वाहनों पर प्रतिबंध की पॉलिसी बनाई गई है, वहीं दूसरी तरफ 71 लाख पेड़ लगा कर वायु को शुद्ध करने के लिए काम किया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने कहा कि उनकी सरकार सभी महापुरुषों की जयंतियां मनाकर अच्छे विचारों का प्रचार कर रही है.
यह भी पढ़ें: New Year 2023: नए साल पर स्वर्ण मंदिर पहुंचे लाखों श्रद्धालु, ‘जो बोले सो निहाल’ से गूंज उठा अमृतसर