New Year 2023: नए साल पर स्वर्ण मंदिर पहुंचे लाखों श्रद्धालु, ‘जो बोले सो निहाल’ से गूंज उठा अमृतसर
New Year 2023: नए साल की शुरूआत स्वर्ण मंदिर के दर्शन से करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है. रात 12 बजते ही जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंज उठा स्वर्ण मंदिर.
![New Year 2023: नए साल पर स्वर्ण मंदिर पहुंचे लाखों श्रद्धालु, ‘जो बोले सो निहाल’ से गूंज उठा अमृतसर Happy New Year 2023 new year in swarn mandir amritsar golden temple amritsar jo bole so nihal New Year 2023: नए साल पर स्वर्ण मंदिर पहुंचे लाखों श्रद्धालु, ‘जो बोले सो निहाल’ से गूंज उठा अमृतसर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/9a1732c1f668c9c58f96f1d0ec1082381672537439447449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden temple) की खूबसूरती सैलानियों के दिल में उतर जाती है. दुनियाभर से लोग यहां स्वर्ण मंदिर की खूबसूरती को देखने आते हैं. जैसे गुरु पर्व पर लोग स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के लिए आते है वैसे ही नए साल (New Year) पर भी स्वर्ण मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ जुड़ती है. इस बार भी लाखों श्रद्धालु (Reverent) नए साल की शुरूआत स्वर्ण मंदिर से करने के लिए पहुंचे है. स्वर्ण मंदिर में नए साल पर आलम ऐसा रहता है कि पैर रखने तक की जगह नहीं है.
‘जो बोले सो निहाल’ के जयकारों से गूंज उठा स्वर्ण मंदिर
स्वर्ण मंदिर में कल देर शाम से ही भीड़ इकट्ठी होनी शुरु हो गई थी. भीड़ की वजह से लोगों को स्वर्ण मंदिर के अंदर दाखिल होने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी. परिक्रमा के लिए भी स्वर्ण मंदिर के चारों तरफ श्रद्धालु दिख रहे थे. लोगों को जहां जगह मिली, वहीं बैठ गए और रात 12 बजने का इंतजार करने लगे. जैसे ही रात के 12 बजे और नववर्ष का आगाज हुआ वैसे ही पूरा स्वर्ण मंदिर जो बोले सो निहाल (Jo Bole So Nihal) के जयकारों से गूंज उठा. आज नए साल के पहले दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से भी जुटनी शुरू हो गई है. श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर के पवित्र सरोवर में डूबकी भी लगा रहे है.
स्वर्ण मंदिर प्रबंधन ने किए लंगर के विशेष इंतजाम
स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए नव वर्ष पर विशेष लंगर की भी व्यवस्था की गई है. अमृतसर में हर साल लाखों लोग स्वर्ण मंदिर के अलावा जलियांवाला बाग, (Jallianwala Bagh) राम तीर्थ मंदिर, बाघा बॉर्डर, (Wagah Border) पार्टीशन म्युजियम, सिद्ध शक्ति पीठ लाल माता मंदिर, इस्कॉन टेंपल और तरन तारण गुरुद्वारा जैसे स्थलों को देखने के लिए आते है.
यह भी पढ़ें: Mohali Building Roofing Collapse: पंजाब के मोहाली में इमारत की छत गिरी, 3 मजदूर दबे, 2 का किया गया रेस्क्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)