Haryana School Students Admission 2022: हरियाणा (Harayana) में अब किसी कारण से पढ़ाई से दूर रहे छात्रों को बिना डॉक्यूमेंट्स के स्कूल में एडमिशन (Haryana School Admission) दिया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग शहरों में स्कूल न जाने वाले छात्रों की पहचान की गई है. ये 7 से 14 साल के बच्चे अपनी आयु के मुताबिक क्लास में एडमिशन पाएंगे. अब इनके अभिभावकों को पिछली क्लास या स्कूल के कागजात नए एडमिशन के लिए इकट्ठे नहीं करने होंगे न ही इस कारण से उन्हें एडमिशन देने से मना किया जाएगा. इसी क्रम में अंबाला में सात से चौदह साल के 867 छात्रों की पहचान कर ली गई है. इन बच्चों का डेटा भी प्रबंध पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.
इतने बच्चों का पता चला है –
हरियाणा सरकार (Haryana Government) के इस कदम से स्कूल छोड़ चुके छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी. अगर पूरे प्रदेश की बात की जाए तो जनवरी 2022 तक हुए सर्वे में ये सामने आया है कि 17802 ऐसे बच्चे हैं जो किसी न किसी वजह से स्कूल नहीं जा पाए. इनके एडमिशन बिना डॉक्यूमेंट्स के होंगे. इस संबंध में डीईईओ को आदेश जारी कर दिए गए हैं.
इनका डेटा भी होगा अपलोड –
आदेश के मुताबिक इन सभी बच्चों को स्कूल के दाखिला खारिज रजिस्टर में प्रवेश क्रमांक आवंटित कराने का काम 09 मार्च तक पूरा किया जाना है. सर्वे में ऐसे बच्चों की पहचान की गई है और अब इनका एडमिशन सराकारी स्कूलों में किया जाएगा. यही नहीं स्कूल के दाखिला खारिज रजिस्टर में इनके नाम रजिस्टर्ड करने के बाद प्रबंध पोर्टल पर इनका डेटा उपलब्ध कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: