Punjab News: भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जल्द ही नई पारी शुरू करते हुए नज़र आ सकते हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हरभजन सिंह के साथ बेहद ही खास तस्वीर शेयर की है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के हरभजन की तस्वीर शेयर करने के बाद से भारत के स्टार स्पिनर के कांग्रेस ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह तस्वीर संभावनाओं से भरी हुई है. ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा, ''भारत के स्टार भज्जी के साथ संभावनाओं से भरी हुई तस्वीर.''
पिछले कई दिनों से हरभजन सिंह के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में ऐसी चर्चा चल रही थी कि हरभजन सिंह भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन हरभजन सिंह ने ऐसी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा नहीं बनेंगे.
लगभग खत्म हो चुका है हरभजन का क्रिकेटिंग करियर
बता दें कि हरभजन सिंह का किक्रेटिंग करियर अब लगभग खत्म हो चुका है. हरभजन सिंह को इस साल कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग के पहले हाफ में कुछ मैच खेलने का मौका मिला था. लेकिन दूसरे हाफ में केकेआर ने हरभजन सिंह पर दांव नहीं लगाया.
अगले साल आईपीएल में मेगा ऑक्शन होने जा रही है. हरभजन सिंह की उम्र 40 साल हो चुकी है और उन पर किसी टीम के दांव लगाने की संभावना नहीं के बराबर है. ऐसी चर्चा भी चल रही हैं कि हरभजन सिंह क्रिकेट से संन्यास का एलान करके किसी टीम के साथ बतौर स्टाफ मेंबर जुड़ सकते हैं. हरभजन सिंह भारत के सबसे कामयाब स्पिनर्स में से एक रहे हैं और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 711 विकेट लिए हैं.
Farmer Protest: राकेश टिकैत ने किया दावा- इस स्थिति में दोबारा शुरू हो सकता है आंदोलन