Punjab News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आज सदन की कार्रवाई में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सदन के अंदर हुए हंगामे को लेकर उन्होंने कहा कि सदन के अंदर बहुत नारेबाजी हुई और सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने काले कपड़े पहने थे. इस नारेबाजी की वजह से सदन नहीं चल सका. उन्होंने कहा कि जब तक सदन नहीं चलेगा बातचीत नहीं होगी तो कैसे चीजें आगे बढ़ेंगी. हरभजन ने कहा कि ये मेरे समझ से परे की बात है कि जहां हम बातचीत के लिए बैठते हैं वहां संसद ना चलने दिया जाए ये आश्चर्यजनक बात है.


वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और संसद में आकर मणिपुर के मुद्दे पर बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तरफ मणिपुर जल रहा है और राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर है. ऐसे में पीएम मोदी विपक्षी गठबंधन इंडिया की तुलना आतंकवादी समूहों से कर रहे है और कह रहे है कि 2024 के चुनावों में वो सत्ता में फिर वापसी करेंगे. सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को कम से कम कुछ संवेदनशीलता तो दिखानी चाहिए.


मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में हंगामा


आपको बता दें कि मणिपुर में ढाई महीने से ज्यादा समय से जारी हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार को घेरने में लगा हुआ है. बुधवार को विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया था.   कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की तरफ से ये अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था. मणिपुर हिंसा को लेकर ही लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला था. जिसकी वजह से कई बार सदन की कार्रवाई को स्थगित किया गया. आज भी स्थिति कुछ ऐसी ही है. मणिपुर के मुद्दे पर विरोध जताने के लिए सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर आए है और लगातार हंगामा किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Ram Rahim News: राम रहीम से हनीप्रीत ने क्यों बनाई दूरी? डेरा प्रमुख के वीडियोज से दिखीं नदारद!