Punjab Rajya Sabha Election: पंजाब में पांच सीटों पर होने जा रहे चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. आप ने भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को भी राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. हरभजन सिंह का कहना है कि वह युवाओं को खेलों से जुड़ने और खेलों के विकास के लिए काम करेंगे. 


हरभजन सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता खेलों को आगे बढ़ाने की रहेगी. हरभजन सिंह ने कहा, ''खेलों के विकास पर मेरा फोकस होगा. मेरा मकसद युवाओं को खेल के साथ जोड़ना है. भारत जैसे देश के पास कम से कम 200 ओलंपिक मेडल होने चाहिए. देश में खेल को आगे बढ़ाने के लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगा.''


पिछले कुछ दिनों से हरभजन सिंह का नाम राज्यसभा चुनाव के लिए चर्चा में था. हरभजन सिंह को पंजाब के सीएम भगवंत मान की पसंद माना जा रहा है. भगवंत मान चाहते हैं कि हरभजन सिंह के जरिए पंजाब में खेल और खिलाड़ियों की स्थिति को बेहतर किया जाए. भगवंत मान ने हरभजन सिंह को खुद ही राज्यसभा जाने का ऑफर दिया.


आप उम्मीदवारों पर खड़े हो रहे हैं सवाल


आम आदमी पार्टी ने हरभजन सिंह के अलावा राघव चड्डा, संदीप पाठक, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. राघव चड्डा और संदीप पाठक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. लेकिन इन दोनों का संबंध दिल्ली से है. वहीं अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा की गिनती पंजाब के जाने माने बिजनेसमैन में होती है.


कांग्रेस पार्टी की ओर से आम आदमी पार्टी पर पंजाब के लोगों धोखा देने के आरोप लगाए गए हैं. कांग्रेस नेता परगट सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देकर गलत किया है.


Punjab Rajya Sabha Election: आप उम्मीदवारों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, पंजाब के साथ धोखा करार दिया