Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है. शिरोमणि अकाली दल के चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटरेला ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया. हरदीप बुटरेला ने कहा कि उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें पार्टी से कोई समर्थन नहीं मिला. चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पैसे की कमी थी इसी लिए चुनाव न लड़ने का फैसला लिया.


हरदीप बुटरेला ने कहा, ''पार्टी ने वादा किया था कि वे पूरा चुनाव अभियान संभालेंगे, पार्टी हर पहलू का ख्याल रखेगी लेकिन पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता यहां नहीं आया. चंडीगढ़ के प्रति, हमारे यूनिट के प्रति पार्टी की बेरुखी से ये फैसला लेना पड़ा है.''


चंडीगढ़ से उम्मीदवार हरदीप बुटरेला का इस्तीफा


शिरोमणि अकाली दल से इस्तीफा देने के बाद हरदीप बुटरेला ने आगे कहा, ''पार्टी ने वादा किया था कि आपको सिर्फ प्रचार करना है. मगर टिकट की घोषणा किए हुए 15-18 दिन हो गए हैं. कोई पार्टी का सीनियर नेता यहां नहीं आया. किसी ने मेरी खबर नहीं ली. ये कोई निगम का इलेक्शन तो है नहीं कि अपने सिर पर ही लड़ लें. लोकसभा का चुनाव को पार्टी के लेवल का होता है लेकिन पार्टी की बेरुखी ने मुझे मजबूर कर दिया. 






मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि क्या इस्तीफे से पहले उन्होंने पार्टी के किसी नेता से बातचीत की? इस सवाल पर हरदीप बुटरेला ने कहा,'' मैंने किसी से बात नहीं की. मैंने अपने संगठन से बात की. मेरा सारा संगठन मेरे इस फैसले के साथ था. मुझ पर कोई दबाव नहीं था.  किसी दूसरी पार्टी ज्वाइन करने के सवाल को हरदीप बुटरेला ने टाल दिया. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने हरदीप बुटरेला को चंडीगढ़ से अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए चुनावी मैदान में उतारा था. हरदीप बुटरेला चंडीगढ़ नगर निगम के काउंसलर भी हैं. चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान है. वहीं, 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


Poonch Attack: चरणजीत सिंह चन्नी के पुंछ आतंकी हमले को लेकर दिए बयान पर सुशील कुमार रिंकू का पलटवार, कहा- 'मैं इसकी...'