Punjab Election 2022: हरीश रावत ने किया दावा- कांग्रेस पार्टी को पंजाब में मिलेगा पूर्ण बहुमत
Punjab Election 2022: हरीश रावत हाल ही में अमरिंदर सिंह के निशाने पर रहे हैं. लेकिन हरीश रावत ने पंजाब में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में दो दिन का वक्त बाकी है. कांग्रेस के पंजाब मामलों के पूर्व प्रभारी हरीश रावत ने कांग्रेस को स्पष्ठ बहुमत मिलने का दावा किया है. हरीश रावत का कहना है कि पंजाब में खंडित जनादेश की संभावना नहीं है और उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने में कामयाब रहेगी.
हरीश रावत को हाल ही में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निशाने पर लिया था. पंजाब के मुख्यमंत्री पद से अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के समय रावत कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी थे. उसके बाद अक्टूबर में, हरीश चौधरी को रावत के स्थान पर नियुक्त किया गया था. हरीश रावत नेकहा, "पंजाब खंडित जनादेश नहीं देगा. पंजाब प्रयोग नहीं करेगा और कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देगा, हम स्पष्ट बहुमत के साथ जीतेंगे.''
रावत ने कहा कहा, "हाल के वर्षों में, मैंने जितना पंजाब को समझा है, राज्य स्पष्ट जिम्मेदारी देता है. पंजाब जो महसूस कर रहा है, वह आवाज यहां पहुंच रही है और मैं महसूस कर सकता हूं कि कांग्रेस पंजाब में बेहतर स्थिति में रहेगी.''
निशाने पर आए थे हरीश रावत
पूर्व केंद्रीय मंत्री रावत ने कहा कि पंजाब को एक ऐसी पार्टी की जरूरत है जो सभी तबकों को एक साथ लेकर आगे बढ़ सके और राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है.
रावत ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा विभाजनकारी है जबकि आम आदमी पार्टी शासन के दिल्ली मॉडल को लागू करना चाहती है, जो नाकाम साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को पिछली बार की ही तरह जनता नकार देगी.
बता दें कि हरीश रावत हाल ही में कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे. अमरिंदर सिंह ने हरीश रावत पर तंज कसने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया था. कांग्रेस हाईकमान हालांकि हरीश रावत को मनाने में कामयाब हो गया था.
Punjab Election 2022: क्या शिरोमणि अकाली और बीजेपी फिर आएंगे साथ? सुखबीर सिंह बादल ने दिया है जवाब