Rahul Gandhi Marriage: 'म्हारी ताई राहुल का ब्याह करा दो?' चुनावी रण में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट किया मजेदार वीडियो
Haryana News: हरियाणा से कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुडा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो कि सोनिया गांधी के आवास पर महिला किसानों की दावत से जुड़ा हुआ है.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने सोनीपत की महिला किसान उनके आवास पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे. सोनिया गांधी ने महिला किसानों के साथ खाना खाया और इसी दौरान एक महिला ने कुछ ऐसा पूछ दिया जिसका जवाब सोनिया गांधी हैरान नहीं हुई बल्कि बड़ी बेबाकी से उसका जवाब दिया. इन दिनों इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इसे ट्विटर पर शेयर किया है.
महिला किसान इस दौरान राहुल गांधी को अपने हाथ से खान खिलाती हुई भी नजर आईं. हंसी-मजाक के बीच एक महिला ने सोनिया गांधी से कहा, ''म्हारी ताई, राहुल का ब्याह करा दो.'' इस पर सोनिया गांधी तुरंत ही जवाब दिया, ''आप लड़की ढूंढ दो ना.'' दीपेंद्र हुड्डा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''माएं माएं ही होती है.''
यह मुलाकात बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुईं और हरियाणा के ये महिला किसान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ थिरकती हुई भी नजर आईं. ये महिलाएं अकेले नहीं आई थीं बल्कि इनके बच्चे भी 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पहुंचे थे. इस दौरान महिलाओं ने प्रियंका गांधी से पूछा कि उनकी मां बचपन में उनके लिए क्या बनाती थीं, प्रियंका गांधी ने भी सरलता के साथ उन्हें इसका जवाब दिया.
इसलिए महिला किसानों को दिया गया था घर आने का न्योता
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी धान की रोपाई के समय सोनीपत के एक गांव गए थे. इस दौरान कई किसान महिलाएं उनसे मिलने आई थीं. मुलाकात के दौरान राहुल गांधी से महिलाओं ने मांग की कि उन्हें दिल्ली स्थित उनके आवास बुलाया जाए. राहुल गांधी ने उन्हें दिल्ली बुलाने का वादा किया. बता दें कि राहुल गांधी ने भी इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''मां, प्रियंका और मेरे लिए एक यादगार दिन, कुछ खास मेहमानों के साथ! सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर खाना, और खूब सारी मज़ेदार बातें. साथ मिले अनमोल तोहफे - देसी घी, मीठी लस्सी, घर का अचार और ढेर सारा प्यार.''
ये भी पढ़ें-