Punjab Schools Closed: 26 अगस्त तक बंद रहेंगे पंजाब के सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
पंजाब के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की 23 से 26 अगस्त तक छुट्टियां घोषित की गई हैं. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यह जानकारी दी है.
Punjab News: पंजाब के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की 23 से 26 अगस्त तक छुट्टियां घोषित की गई हैं. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में तुरंत प्रभाव से सुरक्षा कारणों की वजह से छुट्टियां घोषित की हैं. आज 23 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक छुट्टियां तत्काल प्रभाव से घोषित की जाती हैं.
बाढ़ की चपेट में प्रदेश के 9 जिले
हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश ने पंजाब में भी तबाही मचाई है. भाखड़ा व पौंग डैम से पानी छोड़ जाने से इससे ब्यास और सतुलज नदी उफान पर है. जिसकी वजह से पंजाब के जालंधर, मोगा, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, कपूरथला, रूपनगर, नवांशहर, तरनतारन जिले बाढ़ की चपेट में आए हुए है.
ਮਾਣਯੋਗ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਸ. ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਜੀ ਦੇ ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਹਿਮਾਚਲ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਸਮੇਤ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਜ਼ਿਲ੍ਹਿਆਂ ਵਿੱਚ ਹੋ ਰਹੀ ਭਾਰੀ ਬਾਰਿਸ਼ ਕਾਰਣ ਆਏ ਹੜ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਧਿਆਨ ਵਿੱਚ ਰੱਖਦੇ ਹੋਏ ਸੁਰੱਖਿਆ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜਰ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਤੁਰੰਤ ਪ੍ਰਭਾਵ ਤੋਂ ਸੂਬੇ ਦੇ ਸਾਰੇ ਸਰਕਾਰੀ/ਏਡਿਡ/ਮਾਨਤਾ ਪ੍ਰਾਪਤ ਅਤੇ ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ…
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) August 23, 2023 [/tw]
पंजाब में 5 दिन येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब में आज से 5 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है. पंजाब के कुछ इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में भी बदलाव आने वाला है. 2 दिनों से कुछ जिलों में बारिश की वजह से तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
हिमाचल के 8 जिलों में रेड अलर्ट
आपको बता दें कि पंजाब के स्कूलों की छुट्टियां हिमाचल में होने वाली बारिश की वजह से ही की गई है. मौसम विभाग ने हिमाचल के 8 जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसकी वजह से वहां भी शिक्षण संस्थानों की 2 दिन की छुट्टियां की गई है. इसके अलावा हिमाचल में दरिया से सटे जिलों में बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया गया है.