Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे है. प्रदेश के स्कूलों में किस तरह बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है और कैसे शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है. इसको लेकर शिक्षा मंत्री बैंस द्वारा पंजाब के स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज शिक्षा मंत्री सरहदी जिले फिरोजपुर पहुंचे. तीन तरफ से सतलुज दरिया से और एक तरफ पाकिस्तान की सरहद के साथ लगते गांव कालूवाला में शिक्षा मंत्री नाव में सफर करके पहुंचे.  


स्कूलों को दी जाएगी सुविधाएं
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज तक कोई मंत्री यहां नहीं पहुंचा. लेकिन वो खुद इन सरहदी जिलों में पहुंचकर स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. इन स्कूलों को भी सुविधाएं दी जाएगी. आने वाले छह महीनों के अंदर इन स्कूलों में शिक्षा के स्तर से लेकर अन्य सुविधाओं में बहुत बदलाव आने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अधिकारियों से मीटिंग कर यहां पुल का निर्माण करवाने के लिए प्रयत्न करेंगे. बैंस ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में किस तरह से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है उसपर उनकी पूरी नजर है. उन्होंने कहा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पंजाब की आप सरकार द्वारा जो सुविधाएं दी जा रही है वो ग्राउंड लेवल पर पहुंच पा रही है या नहीं ये वो खुद चेक कर रहे है.


इन जिलों में स्कूलों का करेंगे निरीक्षण
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस अब हर दिन प्रदेश के स्कूलों का निरीक्षण करने वाले है. जहां आज शिक्षा मंत्री फाजिल्का और फिरोजपुर जिले के स्कूलों के दौरे पर रहे. वहीं 6 अप्रैल को मोहाली और रोपड़, 7 और 8 अप्रैल को अमृतसर इसके अलावा 12 और 13 अप्रैल को तरनतारन, बठिंडा, कपूरथला, श्री मुक्तसर साहिब जिलों के स्कूलों के दौरे पर रहेगे. शिक्षा मंत्री 29 अप्रैल तक प्रदेश के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान स्कूल के बच्चों से बातचीत की जाएगी, इसके अलावा इस साल स्कूल में कितने दाखिले हुए, बच्चों को किताबें दी गई या नहीं सबकों लेकर शिक्षकों से भी बात की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: इस शख्स ने दी थी अमृतपाल को भागने की सलाह, खालिस्तानी समर्थक करना चाहता था सरेंडर!