Punjab News: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा बेहद गंभीर हो गया है. पंजाब के हरजोत सिंह (Harjot Singh) को गोली लगी है और वह हॉस्पिटल में एडमिट हैं. हरजोत सिंह ने केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिलने का आरोप लगाया है. हरजोत का कहना है कि वह लगातार भारतीय दूतावास से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.


हरजोत सिंह ने कहा, ''भारतीय दूतावास से हमें कोई मदद नहीं मिल रही है. हम हर दिन संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. हर दिन वो कहते हैं कि कोई मदद करेंगे. लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा है. अभी तक कोई मदद नहीं हो रही है.''


कीव के हॉस्पिटल में हरजोत सिंह का ईलाज चल रहा है. हरजोत सिंह ने बताया, ''यह 27 फरवरी की घटना है. हम तीन लोग कैब में थे. तीसरे चैकप्वाइंट पर हमें सिक्योरिटी के कारणों की वजह से वापस जाने के लिए कहा गया. जब हम वापस जा रहे थे तो गाड़ी पर फायरिंग हुई. मुझे कई गोलियां लगी हैं.''


हरजोत सिंह ने बयां किया दर्द


हरजोत सिंह ने आगे कहा, ''अगर वो मरने के बाद प्लेन भेजते हैं तो यह कोई मायने नहीं रखता. मुझे दूसरी जिंदगी मिली है और मैं इसे जीना चाहता हूं. मैं भारतीय दूतावास से बाहर निकालने की अपील करता हूं. मेरी मदद की जाए.''


बता दें कि पंजाब के 990 बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं. पंजाब सरकार ने जानकारी दी है कि अभी तक राज्य के 62 बच्चे ही यूक्रेन से वापस आ पाए हैं. पंजाब सरकार लगातार केंद्र सरकार से सभी बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की अपील कर रही है.


Haryana News: हरियाणा में विस्तार पर करेंगे पर हैं आम आदमी पार्टी की नज़रें, अकेले दल पर ये चुनाव लड़ने का किया एलान