Lok Sabha Elections: चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस को झटका! पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी BJP में शामिल
Punjab Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी का कहना है कि उन्होंने बीजेपी इसलिए ज्वाइन की क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित हैं.
Punjab News: पंजाब में विरोधी पार्टियों के नेताओं का बीजेपी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है. गुरुवार (23 मई) को कांग्रेस के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी (Harminder Singh Jassi) बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने बीजेपी में शामिल कराया. राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के तहत उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की.
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद हरमिंदर सिंह जस्सी ने मीडिया से बात की और केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ज्वाइन करने की वजह बताई. हरमिंदर सिंह ने कहा, ''प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रेरणा लेकर आया हूं, उन्होंने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया. प्रधानमंत्री ने जो दुनिया में छवि बनाई हैं उससे बहुत प्रभावित हूं.''
2022 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे जस्सी
जस्सी पंजाब के तलवंडी साबो से विधायक रहे हैं. उन्होंने 2022 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था और कहा था कि नामांकन से पहले कांग्रेस छोड़ने का एलान किया था. जस्सी डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम के करीबी माने जाते हैं. वह दो बार तलवंडी साबो और एक बार बठिंडा शहरी सीट से विधायक रहे हैं.
टिकट न मिलने से कांग्रेस से थे नाराज
2017 में विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद वह 2022 में तलवंडी से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उनकी जगह किसी और को टिकट दे दिया था. जस्सी इस बात से नाराज थे और इसलिए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. नाराजगी जाहिर करते हुए जस्सी ने कहा था कि जिन्होंने चुनाव से ठीक पहले पार्टी ज्वाइन की उन्हें टिकट दे दिया गया और उनकी अनदेखी की गई. हरमिंदर सिंह जस्सी पंजाब में मंत्री भी रह चुके हैं.
हरमिंदर सिंह जस्सी के बीजेपी ज्वाइन करने से बठिंडा में पार्टी की ताकत बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं जहां 1 जून को आखिरी चरण के तहत मतदान कराया जाएगा. इनमें बठिंडा सीट भी शामिल है. जहां से बीजेपी ने परमपाल कौर सिद्धू को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले सुनील जाखड़ का बड़ा दावा, 'सिर्फ 2024 ही नहीं...'