'उनके भ्रष्टाचार का घड़ा अब भर चुका है...', पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा का बीजेपी पर हमला
Harpal Singh Cheema News: पंजाब में आप नेता और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने ईडी और भ्रष्टाचारी नेताओं को अपनी पार्टी के लिए एटीएम कार्ड की तरह इस्तेमाल किया.
Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने भ्रष्टाचार के मसले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि अमित शाह समेत बीजेपी के किसी भी नेता को भ्रष्टाचार पर बोलने का हक नहीं है. आप नेता और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार ने इलेक्टोरल बॉण्ड के जरिए देश का सबसे बड़ा घोटाला किया.
उन्होंने कहा, ''उसने गैरकानूनी पैसे को कानूनी बनाकर हजारों करोड़ों रुपए पार्टी फंड में इकट्ठे किए और उस पैसे का इस्तेमाल विपक्ष शासित राज्य सरकारों को गिराने में किया. चीमा ने कहा कि आज देश में सबसे बड़ी भ्रष्टाचारियों की फौज बीजेपी में है.''
हरपाल सिंह चीमा का बीजेपी पर हमला
पंजाब के मंत्री ने आगे कहा, ''हिमंता बिस्वा शर्मा, अजीत पवार, छगन भुजबल जैसे दर्जनों नेताओं को बीजेपी के लोग भ्रष्टाचारी बताते थे और उन्हें जेल में डालने की धमकी देते थे, लेकिन इन्होंने उनपर कार्रवाई करने के बजाए उन सभी भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया और उन्हें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद देकर नवाजा.''
इलेक्टोरल बॉण्ड को लेकर केंद्र को घेरा
चीमा ने दावा करते हुए कहा, ''चार जून को जब ये सत्ता से बाहर होंगे फिर इनके सभी घोटाले और काले कारनामे देश के सबके सामने आएगा. फिर देश को लोगों को सच्चाई का पता चलेगा कि कैसे इन लोगों ने ईडी सीबीआई का इस्तेमाल कर इलेक्टोरल बॉण्ड के जरिए हजारों करोड़ की उगाही की. बीजेपी ने ईडी और भ्रष्टाचारी नेताओं को अपनी पार्टी के लिए एटीएम कार्ड की तरह इस्तेमाल किया.''
बीजेपी के भ्रष्टाचार का घड़ा अब भर चुका- चीमा
आम आदमी पार्टी के नेता ने ये भी आरोप लगाया कि देश के सभी भ्रष्ट लोगों से पैसा वसूल कर उन्हें क्लीन चिट दे दिया और देश की सार्वजनिक संपत्तियों को अपने दोस्त गौतम अडानी के हवाले कर दिया. उन्होंने कहा, बीजेपी के भ्रष्टाचार का घड़ा अब भर चुका है. जल्द ही वह घड़ा फूटेगा और उसमें से सभी काले कारनामे निकलकर लोगों के सामने आएंगे, फिर ये लोग देश के लोगों को अपना मुंह दिखाने लायक भी नहीं बचेंगे.
ये भी पढ़ें:
'हम एक समय की रोटी कम खा लेंगे लेकिन...', बीजेपी का जिक्र कर अरविंद केजरीवाल ने कह दी बड़ी बात