Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने भ्रष्टाचार समेत कई मसले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक बार फिर से इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाया और बीजेपी को भ्रष्टाचारी पार्टी बताया.
पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा से जब पूछा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की गोद से निकली भ्रष्टाचारी पार्टी है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि देश जानता है कि BJP ने बड़े-बड़े कारोबारी जो भ्रष्टाचारी थे, उनके ख़िलाफ़ ED या CBI भेजी लेकिन जब उन्होंने BJP को चंदा दे दिया, इलेक्टोरल बॉन्ड ख़रीद लिया. तो उन्हें क्लीन चिट दे दी. तो सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी तो BJP हुई. सबसे ज़्यादा भ्रष्टाचार BJP की सरकार में हुआ है.
'किसान-व्यापारी भी BJP को सबक़ सिखाने को तैयार'
जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली से लेकर पंजाब तक AAP का भ्रष्टाचार फैला हुआ है. इस सवाल के जवाब में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ''पंजाब में ये नहीं चलेगा. पंजाब के लोगों को पता है तीन काले क़ानून, जो किसानों के खिलाफ लेकर आए थे वो मोदी जी ने बनाए थे. उसमें अकाली दल के लोग भी शामिल थे. मोदी सरकार के ख़िलाफ़ पूरे पंजाब के किसानों ने बड़ा संघर्ष किया. आज किसान और व्यापारी भी BJP को सबक़ सिखाने को तैयार हैं."
कांग्रेस के साथ पंजाब में गठबंधन क्यों नहीं?
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ पंजाब में गठबंधन नहीं है? बाक़ी जगह गठबंधन क्यों? इस सवाल पर AAP नेता और मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ''पंजाब में आम आदमी पार्टी जब से सत्ता में आयी हैं. हमारे मुख्यमंत्री पंजाब के लोगों के लिए खूब काम कर रहे हैं. दूसरी जो विपक्षी पार्टी कांग्रेस की पार्टी है. उसने पहले कोई काम नहीं किया. उसके साथ हमने किसी तरह का गठबंधन करने से मना कर दिया था. हमने 2 साल में जो बड़े बड़े स्तर पर काम किया है, उसकी वजह से हम खुद काफ़ी मज़बूत हैं. जनता हमें आशीर्वाद देगी. पीएम मोदी देश में आरक्षण ख़त्म करने की तैयारी कर रहे हैं.''
शराब और नशे को बढ़ावा देने के आरोपों पर क्या बोले?
कांग्रेस का आरोप है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शराब और नशे को बढ़ावा दिया. इस सवाल पर हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ''पंजाब जानता है कि जब राज्य में BJP और अकाली की सरकार थी तो उस दौरान नशा सबसे ज़्यादा बढ़ा. उसके बाद कांग्रेस सरकार ने उसे ख़ूब आगे बढ़ाया. लेकिन जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आयी है. हमने नशा तस्करों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की, उनकी प्रॉपर्टी ज़ब्त की, उनको घरों से निकाल दिया.''
उन्होंने आगे कहा, ''हमारी सरकार ने नशे को कम करने का पूरा काम किया. चरणजीत सिंह चन्नी साहब की सरकार में सबसे बड़ा शराब माफ़िया सक्रिय था. कैप्टन की सरकार में भी शराब माफ़िया चल रहा था. उस सबको हमने आज ख़त्म करने का काम किया. इसलिए ये लोग तिलमिला रहे हैं.''
ये भी पढ़ें: हरसिमरत कौर का दावा, 'पंजाब में गांव के लोग BJP को प्रचार नहीं करने दे रहे, हिंदू-मुसलमान...'