Punjab News: पंजाब के विधानसभा चुनाव और चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने संगठन में बदलाव किए हैं. कांग्रेस (Congress) ने हर्षवर्धन सपकल और चेतन चौहान (Chetan Chauhan) को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया. हर्षवर्धन सपकल और चेतन चौहान पार्टी के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी होंगे. ये दोनों नेता पार्टी के पंजाब और चंडीगढ़ मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) के साथ मिलकर काम करेंगे.


कांग्रेस पार्टी की ओर से बयान जारी कर इन दोनों नेताओं की नियुक्ति की जानकारी दी गई है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सपकल और चौहान को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया.''


सपकल अब तक कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन में उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे. चौहान भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव रह चुके हैं. कांग्रेस ने पिछले दिनों राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया था.


पंजाब कांग्रेस में छिड़ी हुई है जंग


पंजाब कांग्रेस में पिछले कई महीनों से जंग छिड़ी हुई है. नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से पार्टी की आपसी फूट खुलकर सामने आई है. सिद्धू के हमलों के बाद कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को सीएम के पद से हटा दिया था. 


लेकिन सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी की सरकार पर हमले बोलना बंद नहीं किया. सिद्धू लगातार चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं. हर्षवर्धन सपकल और चेतन चौहान को पंजाब में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.


Punjab News: चरणजीत चन्नी ने अकाली-बीजेपी को घेरा, बिजली समझौतों में भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे