Harsimrat Kaur Badal On Farmers: पंजाब में अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी के भाषण को लेकर अपनी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक किसानों की मांगें पूरी नहीं की है. अकाली सांसद ने दावा करते हुए कहा कि 800 किसानों की जान चली गई, लेकिन उन्हें केंद्र की सरकार ने मुआवजा तक नहीं दिया.


लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी के भाषण को लेकर अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने कहा, ''उन्हें जो सही लगा उन्होंने वही कहा. आज तक सरकार ने ये स्वीकार ही नहीं किया कि 800 किसानों की मौत हुई. वो लाखों किसान गर्मी, धूप और बरसात में बॉर्डर पर बैठे रहे''.






800 किसानों ने अपनी जान दी- हरसिमरत कौर बादल


उन्होंने आगे कहा, ''किसानों को एक वादा करके उठाया गया कि एमएसपी एक लीगल गारंटी बनाई जाएगी और एक कमेटी बनाई जाएगी लेकिन आज तक वो उसी धरने पर बैठे हुए हैं. सरकार ने अब तक ये स्वीकार नहीं किया कि इस मांग को लेकर 800 किसानों ने अपनी जान दे दी. पंजाब के किसानों को तो आतंकवादी, खालिस्तानी बोला जाता है''.


आज तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई- हरसिमरत कौर बादल


अकाली सांसद ने ये भी कहा, ''न तो किसानों की डबल इनकम हुई है और ना ही इनकी मांगे पूरी हुई. ऊपर से उनकी जानें गई हैं. सरकार ने अभी तक किसानों की मांगें पूरी नहीं कीं. किसानों की जान चली गई, उन्हें मुआवजा भी नहीं मिला. मैं किसानों के मुद्दे पर उनसे (राहुल गांधी) सहमत हूं."


नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने क्या कहा?


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए किसानों का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, ''किसानों को डराने के लिए नरेंद्र मोदी 3 कानून लेकर आए. ये किसानों के फायदे के नहीं, अडानी-अंबानी के फायदे के कानून थे. देश के किसान इन कानूनों के खिलाफ खड़े हो गए, लेकिन नरेंद्र मोदी ने किसानों से बात नहीं की. उन्होंने किसानों को आतंकवादी बता दिया.'' 


उन्होंने आगे कहा, ''देश के किसान कर्ज माफी और MSP की मांग कर रहे थे, लेकिन मोदी सरकार ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं होगा, उन्हें MSP नहीं मिलेगी.'' 


ये भी पढ़ें:


Kumari Selja: लोकसभा में नए रोल में दिखेंगी कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा, स्पीकर ओम बिरला ने उठाया कदम