Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में दो दिन का वक्त बाकी है. पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने अपने विरोधियों को निशाने पर लिया है. अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने पंजाब के लोगों से आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल से सावधान रहने की अपील की है.


हरसिमरत कौर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पंजाब विरोधी हैं और सत्ता में आने पर राज्य को बर्बाद कर देंगे. शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों के पक्ष में एक सभा को संबोधित करते हुए बादल ने कहा, ''केजरीवाल पहले ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर पंजाब विरोधी रुख अपना चुके हैं.''


केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप


हरसिमरत कौर का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विरोधी कदम उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ''इसमें यह मांग भी शामिल है कि राज्य के नदी का पानी हरियाणा और दिल्ली को दिया जाए, दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पंजाब के चार थर्मल प्लांट बंद किए जाएं और पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने के साथ-साथ एक करोड़ रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जाए.''


पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल में कांटे की टक्कर होने का दावा किया जा रहा है. बीजेपी और संयुक्त किसान मोर्चा ने भी पंजाब चुनाव को रोमांचक बना दिया है. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 10 मार्च को होगा.


Punjab Election 2022: मतदान से पहले कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई, दो विधायकों को पार्टी से बाहर निकाला गया