लोकसभा स्पीकर पद पर चुनाव से पहले हरसिमरत कौर बादल का बड़ा बयान, 'इंडिया गठबंधन क्या...'
Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा स्पीकर पद के लिए बुधवार (26 जून) को चुनाव होगा. एनडीए की तरफ से ओम बिरला और कांग्रेस ने के सुरेश को उम्मीदवार बनाया है.
Harsimrat Kaur Badal On Speaker: लोकसभा स्पीकर पद पर चयन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है. इसके लिए अब वोटिंग होगी. इस बीच पंजाब से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा स्पीकर के लिए वोटिंग कोई अच्छी शुरुआत नहीं मानी जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया तोड़ी जा रही है.
SAD सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ''स्पीकर हमेशा सर्वसम्मति से चुना जाता है क्योंकि वो किसी पार्टी का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है. जहां तक मेरी जानकारी है, यह पहली बार है कि स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी''.
स्पीकर पद को लेकर क्या बोलीं हरसिमरत कौर?
उन्होंने आगे कहा, ''स्पीकर पद के लिए वोटिंग होना कोई अच्छी शुरुआत तो नहीं है. खासकर जब सत्ताधारी दल के पास संख्या है, तो केवल इंडिया ब्लॉक ही बता सकता है कि प्रक्रिया क्यों तोड़ी जा रही है. स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का अलग प्रक्रिया है. इन दोनों को मिक्स नहीं करना चाहिए. अब इंडिया ब्लॉक क्या और क्यों कर रही है, वही बता सकते हैं, हम इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं."
#WATCH | Shiromani Akali Dal MP Harsimrat Kaur Badal says, "As far as I know, the Speaker is always elected unanimously. Because the Speaker does not belong to any party, he belongs to the entire House. This is the first time that voting will take place for the post of Speaker.… pic.twitter.com/T7kXYPNsfk
— ANI (@ANI) June 25, 2024
स्पीकर पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने
लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच बात नहीं बनी और सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने मौजूदा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है. अब ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है इस बार लोकसभा स्पीकर पद के लिए बुधवार को वोटिंग होने जा रही है.
हालांकि सदन में संख्या बल के हिसाब से एनडीए गठबंधन मजबूत है. NDA के प्रत्याशी के तौर पर ओम बिरला का आसानी से चुनाव जीत सकते हैं. केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच यह पहला शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है. इससे पहले, मंगलवार (25 जून) को तेजी से चले सियासी घटनाक्रम में सत्तारूढ़ बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद लोकसभा के नए अध्यक्ष के उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला का नाम फाइनल किया.
मंगलवार को ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वहीं, विपक्ष डिप्टी स्पीकर के पद की मांग पर अड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: पंजाब से निर्दलीय MP सरबजीत सिंह खालसा ने ली शपथ, इंदिरा गांधी की हत्या में शामिल था पिता