Harsimrat Kaur Badal On Speaker: लोकसभा स्पीकर पद पर चयन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है. इसके लिए अब वोटिंग होगी. इस बीच पंजाब से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा स्पीकर के लिए वोटिंग कोई अच्छी शुरुआत नहीं मानी जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया तोड़ी जा रही है.
SAD सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ''स्पीकर हमेशा सर्वसम्मति से चुना जाता है क्योंकि वो किसी पार्टी का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है. जहां तक मेरी जानकारी है, यह पहली बार है कि स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी''.
स्पीकर पद को लेकर क्या बोलीं हरसिमरत कौर?
उन्होंने आगे कहा, ''स्पीकर पद के लिए वोटिंग होना कोई अच्छी शुरुआत तो नहीं है. खासकर जब सत्ताधारी दल के पास संख्या है, तो केवल इंडिया ब्लॉक ही बता सकता है कि प्रक्रिया क्यों तोड़ी जा रही है. स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का अलग प्रक्रिया है. इन दोनों को मिक्स नहीं करना चाहिए. अब इंडिया ब्लॉक क्या और क्यों कर रही है, वही बता सकते हैं, हम इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं."
स्पीकर पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने
लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच बात नहीं बनी और सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने मौजूदा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है. अब ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है इस बार लोकसभा स्पीकर पद के लिए बुधवार को वोटिंग होने जा रही है.
हालांकि सदन में संख्या बल के हिसाब से एनडीए गठबंधन मजबूत है. NDA के प्रत्याशी के तौर पर ओम बिरला का आसानी से चुनाव जीत सकते हैं. केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच यह पहला शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है. इससे पहले, मंगलवार (25 जून) को तेजी से चले सियासी घटनाक्रम में सत्तारूढ़ बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद लोकसभा के नए अध्यक्ष के उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला का नाम फाइनल किया.
मंगलवार को ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वहीं, विपक्ष डिप्टी स्पीकर के पद की मांग पर अड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: पंजाब से निर्दलीय MP सरबजीत सिंह खालसा ने ली शपथ, इंदिरा गांधी की हत्या में शामिल था पिता