Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में राजनीतिक पार्टियों के बीच सरगर्मी बढ़ी हुई है. चुनाव मैदान में उतरने वाले हर पार्टी के नेताओं नाम धीरे-धीरे फाइनल किया जा रहा है. इस बीच शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने चुनाव लड़ने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. SAD सांसद हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार (15 अप्रैल) को कहा कि उचित समझे जाने वाले उम्मीदवारों को टिकट देना पार्टी का विशेषाधिकार है, लेकिन अगर वह इस लोकसभा चुनाव में लड़ती हैं, तो यह केवल बठिंडा संसदीय सीट से ही लड़ेंगी.


सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाले SAD ने अभी तक बठिंडा लोकसभा सीट से उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. मौजूदा वक्त में इस सीट का प्रतिनिधित्व हरसिमरत कौर बादल ही कर रही हैं.


हरसिमरत कौर बादल कहां से लड़ेंगी चुनाव?


पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने 13 अप्रैल को गुरदासपुर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, अमृतसर और फरीदकोट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार (15 अप्रैल) को बठिंडा में पत्रकारों से बात करते हुए हरसिमरत कौर ने कहा, ''पार्टी तय करेगी कि टिकट किसे मिलेगा लेकिन ये मेरा फैसला है कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगा तो बठिंडा से ही लड़ूंगी''. 


SAD का गढ़ है बठिंडा लोकसभा सीट!


पंजाब में बठिंडा लोकसभा सीट शिरोमणि अकाली दल (SAD) का गढ़ मानी जाती है. हरसिमरत कौर बादल ने साल 2009, 2014 और 2019 में इस सीट पर जीत हासिल की. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को हराया था. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ SAD नेता सिकंदर सिंह मलूका पार्टी के साथ खड़े हैं. उन्होंने उनके बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका और बहू परमपाल कौर सिद्धू पर कटाक्ष किया, जो कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए थे.


परमपाल कौर सिद्धू को लेकर हरसिमरत कौर का हमला


शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने सिकंदर सिंह मलूका को लेकर कहा, ''अगर उनके बच्चे 'बागी' हो गए हैं तो यह उन पर प्रतिबिंबित होता है. उन्होंने जिन पदों का आनंद लिया, वे (सिकंदर सिंह) मलूका साहब के कारण थे. अब, अगर वे अपने पिता के साथ खड़े नहीं हैं, तो लोगों को उनसे कोई उम्मीद कैसे होगी? बीजेपी में शामिल होने से पहले, 2011 बैच की आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने अपना इस्तीफा दे दिया था. उन्हें बठिंडा लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में उतारे जाने की संभावना है. 


हरसिमरत कौर का कांग्रेस पर निशाना


एक सवाल के जवाब में, SAD नेता हरसिमरत कौर ने बठिंडा संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को मैदान में उतारने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा. कांग्रेस ने उस व्यक्ति को टिकट दिया, जिसे पार्टी ने निष्कासित कर दिया था. जीत मोहिंदर सिद्धू पिछले साल शिरोमणि अकाली दल छोड़ने के बाद कांग्रेस में फिर से शामिल हो गए. वह पहले कांग्रेस में थे और 2014 में SAD में शामिल हो गए थे.


बीजेपी घोषणापत्र पर क्या बोलीं हरसिमरत कौर?


शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने सवाल के लहजे पूछा कि क्या दो करोड़ नौकरियां दी गईं और किसानों की आय दोगुनी हो गई? बता दें कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 1 जून को होगा


ये भी पढ़ें:


ABP Cvoter Survey: संजय टंडन या मनीष तिवारी...चंडीगढ़ सीट पर किसे मिलेगी जीत? सर्वे में खुलासा