Punjab Lok Sabha Result 2024: पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट पर शिरोमणी अकाली दल के लिए खुशखबरी आई है. शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल ने जीत हासिल कर ली है. वो लगातार चौथी बार इस लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हैं. हरसिमरत कौर बादल ने आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह खुड्डियां को 49656 मतों से हराकर इस सीट पर फिर से कब्जा जमाया है.


पंजाब की बठिंडा सीट पर मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. यहां शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल को लोकसभा चुनाव में 3 लाख 76 हजार 558 वोट मिले. जबकि दूसरे स्थान पर आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां को 3 लाख 26 हजार 902 वोट प्राप्त हुए. 


बठिंडा सीट पर हरसिमरत कौर बादल की जीत


बठिंडा सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस के जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू रहे. इन्हें 2 लाख 2 हजार 11 वोट मिले. वहीं, बीजेपी यहां चौथे स्थान पर रही और पार्टी की उम्मीदवार परमपाल कौर को 1 लाख 10 हजार 762 वोट मिले. इस सीट पर बीएसपी छठे नंबर पर रही. हरसिमरत कौर बादल मौजूदा वक्त में बठिंडा से ही सांसद हैं और अब वो यहां से चौथी बार एमपी के तौर पर चुनी गई हैं. उन्होंने पहली बार साल 2009 में यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.


पंजाब में किस पार्टी को कितनी सीटें?


पंजाब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस को यहां 6 सीटों पर जीत हासिल हो चुकी है. जबकि 1 सीट पर अभी बढ़त है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने लोकसभा की तीन सीटों पर कब्जा जमाया है. अकाली दल को एक सीट पर जीत मिली है. वहीं दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. 


पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. यहां सभी सीटों पर 1 जून को वोट डाले गए थे. यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा. वहीं, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी भी अलग-अलग चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारे थे.


ये भी पढ़ें:


Haryana Lok Sabha Election Result 2024 Live: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी, कांग्रेस-BJP में कांटे की टक्कर, कुमारी शैलजा जीती