Punjab News: 10 साल में 261% बढ़ी सांसद हरसिमरत कौर की संपत्ति, ADR रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
हरसिमरत कौर की संपत्ति की संपत्ति बीते 10 साल में 60.31 करोड़ से 217.99 करोड़ हो गई. इस दौरान सबसे ज्यादा संपत्ति में इजाफा बीजेपी के रमेश चंदप्पा जिगजिनागी की हुई.
ADR Report: 3 फरवरी को असोसिएसन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ए़डीआर) ने अपना रिपोर्ट जारी किया. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2009 से 2019 के बीच फिर से चुने गये सांसदों की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान कुल 71 सांसदों की संपत्ति में औसतन 286 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा संपत्ति में इजाफा बीजेपी के रमेश चंदप्पा जिगजिनागी की हुई. एडीआर-नेशनल इलेक्शन वाच रिपोर्ट के मुताबिक 2009 में बीजेपी नेता रमेश चंदप्पा जिगजिनागी के पास 1.18 करोड़ की कुल संपत्ति थी. साल 2014 में उनकी संपत्ति बढ़कर 8.94 करोड़ रुपये हो गई. साल 2019 में उनकी संपत्ति बढ़कर 50.41 करोड़ हो गई.
261 फीसदी बढ़ी हरसिमरत कौर की संपत्ति
वहीं शिरोमणि अकाली दल की नेता भी इस लिस्ट भी शामिल हैं. अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर की संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि सांसद हरसिमरत कौर बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुकी हैं. किसान आंदोलन के समय उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इस रिपोर्ट के अनुसार 2009 उनके पास कुल 60.31 करोड़ की कुल संपत्ति थी. 2019 में हरसिमरत कौर की संपत्ति बढ़कर 217.99 करोड़ हो गई. इस दौरान उनकी संपत्ति में 261 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हरसिमरत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की प्रकाश सिंह बादल की बहू हैं. बीजेपी सरकार में वो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भी रह चुकी हैं. इस एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में वरुण गांधी की कुल संपत्ति 60.32 करोड़ रुपये बताई गई थी.
बता दें कि बीजेपी से अलग होने के बाद शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर केंद्र सरकार और बीजेपी पर लगातार निशाना साथ रह हैं. हाल ही में गुरमीत राम रहीम को लेकर उन्होंने कहा था कि उसे सत्तापक्ष के द्वारा बार-बार पैरोल दिए जाने से क्षेत्र में सांप्रदायिक वैमनस्य फैल रहा है.