Punjab News: पंजाब पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. कनाडा में छिपे लखबीर सिंह लंडा और पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इनकी पहचान तीनों की पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और कुलविंदर सिंह उर्फ काला के रूप में हुई है. इसके साथ ही आरोपियों से 2 पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.
विदेशी आकाओं के निर्देश पर दे रहे थे आपराधिक गतिविधियों को अंजाम
डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. इन आरोपियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज है. जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन पर यूएपीए, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आईटी एक्ट के कई मामले दर्ज है. इसके अलावा बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का 307 आईपीसी के एक से अधिक मामलों में भी वांछित हैं.
दोनों अपराधी कई अपराधों में वांछित थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे. डीजीपी ने आगे कहा कि सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार संगठित अपराध को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी ये जानकारी नहीं दी गई है कि आरोपियों को कहां से गिरफ्तार किया गया है.
कुलविंदर सिंह उर्फ काला के बारे में जानकारी जुटा रही है पुलिस
पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आए जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का के खिलाफ कई अपराधिक गतिविधियों की पुष्टि हुई है. वहीं तीसरे आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ काला के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से कई बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते है.
यह भी पढ़ें: Gurugram: जीएमसी के अफसरों ने किया गुरुग्राम बंधवाड़ी डंपिंग साइट का दौरा, काम में तेजी लाने पर दिया जोर