Gurugram News : हरियाणा का गुरुग्राम शहर देश की मुख्य मेट्रो (Metro) शहरों में शुमार होता है. अब शहर की आबोहवा को बेहतर बनाने और वायु प्रदूषण (Air Pollution) को कम करने की मुहिम के तहत प्रशासन ने सख्ती को बढ़ाने का फैसला किया है. एनजीटी (NGT) और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए गुरुग्राम नगर निगम एक अप्रैल से शहर में 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल चालित ऑटोरिक्शा पर बैन लगाने जा रहा है. शहर में इसके लिए आरटीओ की तरफ से विशेष अभियान चलाने की तैयारी की गई है.


तय सीमा से पुराने ऑटोरिक्शा किए जाएंगे जब्त


प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक ऑटोरिक्शा यूनियन्स की तरफ से कुछ वक्त की मोहलत मांगी गई थी. ताकि तय सीमा से ज्यादा पुराने ऑटोरिक्शा को उनके मालिक स्क्रैप कर सकें. तमाम ऑटोरिक्शा मालिकों को इसके लिए प्रशासन की तरफ से 31 मार्च तक का वक्त दिया गया था. अब एक अप्रैल से शुरू किए जा रहे अभियान में ऐसे ऑटो को सीज किया जाएगा और स्क्रैप करने के लिए भी ऑटोरिक्शा मालिकों को वापस नहीं दिए जाएंगे.


Gurugram Crime News: गुरुग्राम में मंदिर में 90 वर्षीय पुजारी की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


शहर की सड़कों से कम होंगे 5200 ऑटोरिक्शा


गुरुग्राम नगर निगम की कमिश्नर वैशाली शर्मा ने इस अभियान को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शहर में विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसमें गुरुग्राम पुलिस, जिला प्रशासन और जिला परिवहन विभाग की टीम काम करेंगी. पुलिस को तय सीमा को पार कर चुके वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर दिए जा चुके हैं. इसके लिए एक अप्रैल से बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान से गुरुग्राम में करीब 5200 सवारी और माल ढोने वाले ऑटोरिक्शा प्रभावित होंगे.


Gurugram News: मानेसर में कंपनी से निकाले जाने पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन,123 गिरफ्तार