11वीं के छात्र का कमाल, कॉफी से बनाई हनुमान जी की विशालकाय पेंटिंग, प्रतिभा का हुआ सम्मान
Haryana News: 11वीं के छात्र ने हनुमान जी की विशालकाय कलाकृति बनाने में रंग का इस्तेमाल नहीं किया. उसकी प्रतिभा का हर कोई कायल हो गया है. स्कूल प्रबंधन ने उपलब्धि पर छात्र को सम्मानित किया.
Haryana News: चरखी दादरी में कला के प्रति समर्पण से छात्र की पहचान बन गयी है. छात्र स्कूल परिसर में हनुमान जी की विशालकाय कलाकृति बना डाली. उसकी प्रतिभा पर हर किसी को नाज हो रहा है. छात्र की कलाकृति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गयी है. मंगलवार को छात्र को स्कूल में सम्मानित किया गया. वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र मनुज सोनी को बचपन से कला के प्रति गहरी रुचि थी. मनुज सोनी ने बताया कि कलाकृति बनाने में किसी रंग का इस्तेमाल नहीं किया. कॉफी से उसने कलाकृति बनाने की शुरुआत की. मनुज सोनी की उपलब्धि पर परिजन भी काफी खुश हैं.
विश्व की सबसे बड़ी कॉफी पेटिंग के लिए वैश्य एजुकेशन सोसाइटी ने छात्र को सम्मानित किया. सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एडीसी जयेंद्र सिंह छिल्लर और बार एसोसिएशन के प्रधान नसीब सिंह राणा बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे. मनुज सोनी की उपलब्धि पर उन्होंने सम्मानित किया. वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य विमल सिंह ने बताया कि मनुज सोनी को शुरू से ही कला के प्रति दीवानगी थी. उन्होंने कहा कि छात्र ने स्कूल का नाम रोशन किया है.
कॉफी से बना डाली हनुमान जी की विशाल तस्वीर
उसकी उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन गौरवान्वित है. उन्होंने कहा कि मनुज सोनी ने प्रतिभा से परिजनों के साथ रखी दादरी का भी नाम रोशन किया है. मनुज सोनी को सम्मान के तौर पर वैश्य एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से 11 हजार रुपये कैश दिया गया.
गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया
मुख्य अतिथि एडीसी ने कहा कि एक बच्चे ने गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि ईश्वरीय गुण को दबाया नहीं जा सकता. ईश्वरीय गुण किसी न किसी रूप में जरूर उभर कर सामने आ जाता है. इसलिए पूरे समाज को आगे प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को उभारने का प्रयास करना चाहिए.
रिपोर्ट- राजेश यादव