Haryana Crime News: हरियाणा के नूंह में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है. क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की 80 पेटी बरामद करने के साथ एक युक को गिरफ्तार किया है. नशे में इस्तेमाल होने वाले कैप्सूल का प्रचलन नूंह में बढ़ गया है. नशा तस्कर प्रतिबंधित दवाइयों का अवैध कारोबार कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों की 80 पेटी बरामद करने में सफलता हासिल की. पेटी खोलने पर नशे के 19200 कैप्सूल पाये गये.


क्राइम ब्रांच ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर नशे के कैप्सूल जब्त कर लिये. आरोपी की पहचान मुस्तफा पुत्र इसराईल के रूप में हुई है. मुस्तफा पल्ला थाना के नहर कॉलोनी का रहने वाला है. थाना सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया.


पुलिस प्रवक्ता कृष्ण ने बताया कि अपराध जांच शाखा की टीम गश्त के दौरान अड़बर चौक पर मौजूद थी. मौके पर मौजूद टीम को सूचना मिली कि मुस्तफा नामी शख्स प्रतिबंधित नशीली दवाइयों को बेचने का धंधा करता है. आज भी मुस्तफा प्रतिबंधित नशीली दवाइयां लेकर बेचने की फिराक में नूंह-तावडू मोड़ पर खड़ा है.


नशीले कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार


सूचना के अनुसार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया. उसके पास एक प्लास्टिक कट्टा भी मिला. पूछताछ में संदिग्ध ने अपनी पहचान मुस्तफा के रूप में बताई. नियमानुसार युवक से बरामद प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली गयी. तलाशी में नशे के 19200 कैप्सूल पाये गये. पूछताछ करने पर युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. आरोपी मुस्तफा के विरुद्ध थाना सदर में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है. गिरफ्तारी के बाद आज नियमानुसार आरोपी को अदालत में पेश किया गया. पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी. रिमांड के दौरान आरोपी से और भी खुलासे होने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें-


Haryana Election 2024: हरियाणा में AAP से गठबंधन के सवाल पर कुमारी सैलजा बोलीं, 'मुझे लगता है कि कांग्रेस...'