, Ludhiana 3 Grooms Fraud: हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) से तीन दूल्हें अपनी शादी का ख्वाब लेकर पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) पहुंचे. हालांकि पंजाब के लुधियाना में वह एक ठगी का शिकार हो गए, क्योंकि शादी कराने वाला बिचौलिया उनसे पैसे लेकर फरार हो गया. रोहतक के तीन दूल्हों से लुधियाना में एक बिचौलिया उनसे शादी के लिए कोर्ट में रजिस्ट्रेशन बताकर डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया.


दूल्हे के परिजनों ने लुधियाना के थाने में दर्ज कराई शिकायत


बता दें कि दूल्हा अपने परिवार के साथ हरियाणा के रोहतक से लुधियाना पहुंचा था, जहां कोर्ट से बिचौलिया गायब हो गया. इसके बाद बाद रोहतक से आए दूल्हे के परजिनों ने लुधियाना के थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


बिचौलिया डेढ़ लाख रुपये लेकर हुआ फरार


इस मामले में जानकारी देते हुए दूल्हे के परिजनों ने बताया कि शादी को लेकर फोन पर बातचीत हुई और जब वे लुधियाना पहुंचे तो बिचौलिए ने रजिस्ट्रेशन की बात कहकर डेढ़ लाख रुपये ले लिये. इसके बाद वह पैसे लेकर फरार हो गया है, जब उन्होंने बिचौलिए के फोन नंबर पर कॉल किया तो उसका फोन बंद जा रहा है.


पीड़ित परिवार कर रहा न्याय की मांग


हालांकि इस घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है. वहीं इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पीड़ित की ओर से शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि बिचौलिए का संबंध लुधियाना के ढंडारी से होना पाया गया है, हालांकि पुलिस का कहना है कि रोहतक के परिवार ने पैसा क्यों दिया, इसकी भी जांच की जा रही है.


Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर होंगे सरकारी स्कूलों के नाम