हरियाणा के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी एक तरह से सपना साबित हो रही हैं. यहां पर सरकारी नौकरियों पर लगा ब्रेक हटने का नाम नहीं ले रहा है और इसे करीब सवा साल से उपर का समय हो गया है. प्रदेश में अभी तक तो सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) पर पेंच फंसा हुआ था लेकिन अब 30 हजार पदों की भर्ती में सर्विस रूल पर पेच फंस गया है. हरियाणा में सीईटी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन तो जारी हो गया है लेकिन इसका शेड्यूल नहीं जारी हुआ है.
हरियाणा में मंगलवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोगी की बैठक हुई, जिसमें पता चला है की एचएसएससी ने ग्रुप सी के 30 हजार पदों की तैयारी तो पूरी कर ली है लेकिन अभी तक सर्विस रूल पर तकनीकी पेंच फंसा हुआ है और इसकी फाइल सरकार स्तर पर अटकी हुई है. हरियाणा में अब नौकरियों के लिए सामाजिक और आर्थिक आधार के अंको और खिलाड़ियों के आरक्षण आदि के नियमों को लेकर काफी बदलाव हुए हैं. अब हरियाणा में निकलने वाली भर्ती को लेकर काफी बदलाव हुआ और इसके लिए उम्मीदवारों को कई जगह छूट दी गई है.
Haryana: हरियाणा में बनाया जाएगा आतंकवाद निरोधी दस्ता, राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने किया एलान
तीन चार दिनों में स्थिति हो जाएगी साफ
वहीं हरियाणा की नौकरी के लिए पहले कई विभागों, बोर्ड और निगमों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु की योग्यता काफी अलग थी. हालांकि इसे अब बदल दिया गया है और अब इसे न्यूनतम 18 और अधितकतम 42 करने का नियम बनाया गया है. एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि ग्रुप सी की भर्तियों से जुड़ी फाइल सरकार के पास है और उम्मीद है कि आने वाले तीन चार दिनों में सारी वस्तुस्थिति साफ हो जाएंगी.