Haryana Power Theft Cases: हरियाणा  (Haryana) में बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. राज्य में तीन दिन पहले शुरू किए गए अभियान के तहत बिजली चोरी के लगभग 3 हजार मामलों का पता चला है. वहीं बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर 9.82 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बिजली मंत्री (Power Minister) रंजीत सिंह (Ranjit Singh) के निर्देश के बाद हरियाणा में 15 जुलाई से बिजली चोरी पकड़ो अभियान (bijli chori pakdo abhiyaan) की शुरूआत की गई थी. 


दरअसल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के तहत 252 टीमों ने अपने अधिकार क्षेत्र के सभी 10 सर्किलों में घरेलू और गैर-घरेलू कनेक्शनों की जांच की है. जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान 13,929 कनेक्शनों की जांच की गई और बिजली चोरी के 1719 मामले पकड़े गए. UHBVN की जांच में पाई गई बिजली चोरी 4.88 करोड़ रुपये आंकी गई है.


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज कितना हुआ बदलाव, जानिए दिल्ली सहित इन राज्यों में आज क्या हैं दाम?


बिजली चोरी के 300 मामले सामने आए


वहीं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ( DHBVN) के 243 टीमों ने अपने अधिकार क्षेत्र में 5,860 घरेलू और गैर-घरेलू कनेक्शनों की जांच की. इसमें 1,286 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं. DHBVN की जांच में 4.94 करोड़ की बिजली चोरी आंकी गई है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा सरकार राज्य के सभी उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. जबकि राज्य में बिजली चोरी के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी.


ये भी पढ़ें-


Bathinda News: बठिंडा में अज्ञात लोगों ने तोड़ी महात्मा गांधी की मूर्ती, कांग्रेस ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग