Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर-77 में मंगलवार को एक निर्माणाधीन साइट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. साइट पर 17वीं मंजिल से गिरकर चार मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, एक मजदूर घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है. मृतक मजदूर बिहार के रहने वाले थे.
एसीपी सुरेश कुमार ने बताया कि जेजेआरएस कॉन्ट्रेक्टर द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर-77 में एमार पाम हिल्स (Emaar Palm Hills) सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान कुछ मजदूर टावर क्रेन को ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ थे. इस दौरान 17वीं मंजिल से गिरकर 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर 12वीं मंजिल पर ही सुरक्षा उपकरणों में उलझ कर फंस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिहार के रहने वाले थे मजदूर
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बिहार के किशनगंज के रहने वाले मोहम्मद तहमीद, कामोद, नवीन, परमेसर के रूप में हुई है. वे पिछले कई महीनों से साइट पर काम कर रहे थे. मानेसर के एसीपी सुरेश कुमार ने कहा, सेक्टर 77 में आवासीय सोसायटी एमार बिल्डर द्वारा बनाई जा रही है और कॉन्टैक्टर जेजेआरएस कंपनी है. एमार के प्रवक्ता ने कहा, हम इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. आगे उन्होंने कहा, दुखद दुर्घटना ठेकेदार द्वारा पाम हाइट्स में एक पूर्ण टॉवर में निर्माण कार्य के दौरान हुई. हम इस घटना के कारणों को समझने के लिए अपने ठेकेदार के साथ जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
PPSC Recruitment 2022: पंजाब में Junior Auditor के पदों पर निकली वैकेंसी, बीकॉम पास कर सकते हैं अप्लाई