Haryana Covid Update: हरियाणा में शनिवार को यानी नए साल के दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 552 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,74,340 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से 298 केवल गुरूग्राम से सामने आये हैं. फरीदाबाद में 107, अंबाला में 32 और पंचकूला में 26 नये मरीजों का पता चला.
ओमिक्रोन का नया मामला नहीं
हरियाणा में ओमीक्रोन का कोई नया मामला सामने नहीं आया और संक्रमण के कारण मौत को कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. बुलेटिन के अनुसार मृतकों की संख्या 10,064 हैं. राज्य में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,907 है. अबतक 7,62,346 लोगों ने संक्रमण को मात दी है.
सरकारें सतर्क
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए सभी राज्य सरकारें और केंद्र सरकार सतर्क हैं. कई राज्यों ने गाइडलाइन भी जारी की है. कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कल जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 1,45,16,24,150 से अधिक कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार 553 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 284 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 1525 मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Vaccine for Children: बच्चों के वैक्सीन को लेकर रोस्टर तैयार, अलग-अलग तारीखों को लगाई जाएगी वैक्सीन
MP News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में नाले में गिरी बस, 3 यात्रियों की मौत, 7 बच्चों समेत 28 घायल