Haryana Accident: धुंध की वजह से भीषण सड़क हादसा, यमुनानगर में आपस में टकराईं 10-15 गाड़ियां
Haryana News: इस घटना को लेकर यमुनानगर एसएचओ ट्रैफिक लोकेश कुमार ने बताया कि 10-15 वाहन आपस में टकराए हैं जिसमें से 7-8 वाहन यहां खड़े हैं. मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
Yamunanagar Accident: हरियाणा में आज रविवार की सुबह यमुनानगर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां पर करीब 10-15 वाहन धुंध की वजह से एक के बाद एक आपस में टकरा गए. यह घटना यमुनानगर के औरंगाबाद गांव के पास हुई. यहां कोहरे के कारण हाईवे पर सफर करने वाले लोग सुबह से धीमी रफ्तार में अपने वाहन चला रहे हैं. इस दौरान कुछ कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दौरान कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.
वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सड़क से वाहनों को हटाना शुरू कर दिया. इस घटना को लेकर यमुनानगर एसएचओ ट्रैफिक लोकेश कुमार ने बताया कि 10-15 वाहन आपस में टकराए हैं जिसमें से 7-8 वाहन यहां खड़े हैं. मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, धुंध का मौसम है, सभी से अपील है कि कृपया वाहन धीरे चलाएं.
हादसे में 4 लोगों को गंभीर चोटें
इस हादसे के बाद जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां पर 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. भारी धुंध की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही और इसी वजह से वाहन चालकों को दूसरा वाहन दिखाई नहीं दे रहा था. इसी वजह से आपस में गाड़ियों की टक्कर हुई. जब घायल गाड़ी से निकल रहे थे तभी पीछे से आ रही गाड़ियों ने भी कुछ न दिखाई देने के कारण टक्कर मारनी शुरू कर दी. इसी वजह से करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियां एक दूसरी गाड़ी से भिड़ती चली गईं. गाड़ियां एक दूसरे से टकराने के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिससे यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.