Haryana News: पंजाब में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इस साल 564.76 करोड़ रुपए के मुनाफे का दावा किया जा रहा है. जिसको लेकर हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां जनता के लिए हितकारी हैं, पंजाब में जहां पिछली सरकारों के शासनकाल में न सिर्फ जनता को बल्कि बिजली महकमों को भी घाटा देखने को मिला.
उसी पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जनता को मुफ्त बिजली मिल रही है और साथ ही साथ बिजली कंपनी को 564 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. क्योंकि जो पैसा पहले की सरकार के नेता खा जाते थे अब उन्हीं पैसों का सदुपयोग जनता की सेवा के लिए हो रहा है. अब हरियाणा की जनता भी राज्य में अरविंद केजरीवाल की नीतियों वाली आम आदमी पार्टी की सरकार चाहती है.
अरविंद केजरीवाल की भी आई प्रतिक्रिया
पंजाब में बिजली कंपनी के मुनाफे को लेकर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि पंजाब में लोगों ने ईमानदार सरकार को चुना. इसका कमाल देखिए. पंजाब में अब बिजली फ्री है, कोई पॉवर कट नहीं, बिजली 24 घंटे आती है और बिजली कंपनी को इस साल भारी मुनाफ़ा हुआ है जबकि पिछले साल तक घाटा होता था. क्यों? कैसे? क्योंकि अब पंजाब सरकार का एक एक पैसा जनता पर खर्च होता है जो पहले नेताओं की जेब में जाता था.
अनुराग ढांडा की भी आई प्रतिक्रिया
हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की भी पंजाब में बिजली कंपनी के मुनाफे को लेकर प्रतिक्रिया आई. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि साल 2024 में हरियाणा के लोगों के पास भी ईमानदार सरकार चुनने का मौका है. हरियाणा के लोग भी बिजली की बदहाल व्यवस्था से बेहद परेशान हैं. हरियाणा में भी केजरीवाल.
यह भी पढ़ें: Jat Reservation: हरियाणा में जाटों ने फिर भरी आरक्षण की हुंकार, यशपाल मलिक ने सरकार को दी ये चेतावनी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply