Haryana News: हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अवैध नशा हर गांव, शहर, गली, मौहल्ले में खुले तौर पर बिकने लगा है. हालात इतने भयंकर हो गए कि अवैध नशा बेचने वाले लोगों का विरोध करने पर आम आदमी पार्टी की सिरसा से जिला पार्षद संदीप कौर के जेठ को गोली मार दी गई. चिट्टे का नशा बेचने वाले आरोपियों ने सिरसा जिले के गांव रोड़ी(कालावालीं) निवासी 35 वर्षीय पालाराम पर हमला कर उनकी हत्या कर दी.


आप नेता ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की
आप नेता डॉ. सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साहब राजनेताओं के नशे के अवैध व्यापार को संरक्षण और पुलिस-प्रशासन की शह एवं लचर व्यवस्था के बिना नशा इस कद्र तक बढ़ना मुमकिन नहीं है और स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. ये स्थिति सभी हरियाणा वासियों के लिए बेहद चिंताजनक है. गुप्ता ने सीएम खट्टर को घेरते हुए कहा कि कब आप नींद से उठेंगे और नशे की गर्त में जो हरियाणा झुकता जा रहा है. उसपर आप कब कार्रवाई करेंगे. सुशील गुप्ता ने पुलिस प्रशासन और डीजीपी हरियाणा से भी मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. ऐसी कार्रवाई करें कि लोगों को नसीहत मिल सके. उन्होंने कहा कि जिन आरोपियों ने पालाराम की हत्या की है वो खुले में घुम रहे है. परिवार के अन्य सदस्यों को भी मारने की धमकी दे रहे है. ऐसे हालात किसी भी प्रदेश के लिए अच्छे नहीं है.



जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर भी खट्टर सरकार को घेरा
AAP हरियाणा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए भी प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में हर तरफ नशा बेचा जा रहा है, नकली शराब को ब्रांडेड बोतलों में डाल कर बेचा जा रहा है. इतना सब होने के बावजूद हरियाणा सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, आखिर क्यों? आने वाली पीढ़ी को रोजगार देने की बजाय नशे के अंदर झोंक देने का काम BJP सरकार कब तक करती रहेगी. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर सुखबीर सिंह बादल का AAP पर निशाना, CM मान को लेकर कही ये बात