Haryana News: आम आदमी पार्टी के हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर नायब सिंह सैनी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरियाणा में दिन प्रतिदिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार चलाने में फेल हो गए हैं. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे हैं, लेकिन इन बैठकों का असर जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है.


लूटपाट, गोली चलना, फिरौती मांगना आम बात- सुशील गुप्ता
AAP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बीजेपी के संरक्षण में अपराध, गुंडागर्दी और लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़़ रही हैं. राज्य में लूटपाट, गोली चलना, फिरौती मांगना आम बात हो गई है, जनता बेहद चिंतित है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी सिर्फ बैठक कर घोषणाएं कर रहे हैं,  कानून-व्यवस्था संभालना उनके बस की बात नहीं है. हरियाणा सरकार फेल साबित हुई है. राज्य में असुरक्षा का माहौल है. सुशील गुप्ता ने हरियाणा में बीते एक साल में हुई आपराधिक घटनाओं के आंकड़ों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान 974 मर्डर, 1701 रेप, 139 गैंगरेप, 2871 किडनैपिंग, 271 लूट और महिलाओं के साथ अपराध की 10,940 घटनाएं दर्ज की गई हैं.


‘हरियाणा में बीजेपी का नहीं, बल्कि अपराध का राज है’
सुशील गुप्ता ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में हर रोज पांच से छह रेप की घटनाएं हुई हैं. 11 से 12 किडनैपिंग, तीन से चार मर्डर की वारदातें दर्ज की गई हैं. हरियाणा असुरक्षित राज्यों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि यूपी से ढाई गुणा अधिक अपराध हरियाणा में हो रहा है. हरियाणा में बीजेपी का नहीं, बल्कि अपराध का राज है.


आप नेता ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपराध को खत्म किया है. पुलिस अपराधियों के लिए नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा के लिए काम करती है, लेकिन हरियाणा में सिर्फ बैठकें और घोषणाएं ही होती हैं. उन्होंने कहा कि अगर यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हरियाणा को अपराध मुक्त राज्य बनाया जाएगा.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने की दो घंटे की हड़ताल, परेशान हुए मरीज