Haryana Politics: हरियाणा AAP मुखिया सुशील गुप्ता का खट्टर सरकार पर निशाना, कहा- ‘4 साल तक चद्दर तान के सोये रहते है और जैसे ही’..
Chandigarh News: AAP नेता सुशील गुप्ता ने बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इस बार इनके बहकावे में नहीं आएगी और ऐसी सरकार को चुनेगी जो 5 साल तक रोजगार दे.
![Haryana Politics: हरियाणा AAP मुखिया सुशील गुप्ता का खट्टर सरकार पर निशाना, कहा- ‘4 साल तक चद्दर तान के सोये रहते है और जैसे ही’.. Haryana AAP President Dr. Sushil Gupta targets Manohar Lal Khattar government, Said- 'He sleeps under a sheet for 4 years Haryana Politics: हरियाणा AAP मुखिया सुशील गुप्ता का खट्टर सरकार पर निशाना, कहा- ‘4 साल तक चद्दर तान के सोये रहते है और जैसे ही’..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/20/a7d471ce86660e836de342356ab3a6441697777251970743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: आम आदमी पार्टी के राज्यपाल सांसद व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने एक बार फिर प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि खट्टर साहब ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर 1 बना रखा है, 4 साल तक चद्दर तान के सोये रहते हैं और जैसे ही चुनाव आते हैं "नौकरी का जुमला" हरियाणा की जनता को थमा देते हैं. नौकरी देना तो दूर की बात है युवाओं को पोर्टल में उलझाकर कभी CET EXAM के नाम पर, कभी किसी और EXAM के नाम पर परेशान करते रहते हैं.
‘फिर से वैसे ही बेवकूफ बनाने की तैयारी’
AAP नेता सुशील गुप्ता ने आगे लिखा कि 2019 में भी ऐसे ही हरियाणा की जनता को बेवकूफ बनाया था और अब जब समझ आ गया है कि जनता नाराज है तो फिर से वैसे ही बेवकूफ बनाने की तैयारी में हैं. लेकिन अब हरियाणा की जनता भाजपा सरकार की सारी चालाकी समझ चुकी है, वो इनके बहकावे में नहीं आएगी और एक ऐसी सरकार को चुनेगी जो पूरे 5 साल युवाओं को रोजगार दे. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार पर विपक्षी पार्टियां प्रदेश में बढ़ रही बेराजगारी को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रही है.
खट्टर साहब ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर 1 बना रखा है, 4 साल तक चद्दर तान के सोये रहते हैं और जैसे ही चुनाव आते हैं "नौकरी का जुमला" हरियाणा की जनता को थमा देते हैंI
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) October 19, 2023 [/tw]
नौकरी देना तो दूर की बात है युवाओं को पोर्टल में उलझाकर कभी CET EXAM के नाम पर, कभी किसी और EXAM के नाम पर… pic.twitter.com/KAh65ddp4a
‘गठबंधन सरकार ने प्रदेश को खोखला किया’
हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने भी बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. किरण चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि पढ़े लिखे युवाओं को HKRN में भर्ती करके, CET लाकर मुख्य परीक्षा में बैठने का युवाओं से हक छीनने वाली गठबंधन सरकार ने प्रदेश को खोखला कर दिया. कॉलेजों में सीटें खाली, स्कूल बदहाल, 35 हजार शिक्षकों के पद खाली, 1 लाख 79 हजार अन्य पद रिक्त पड़े हैं. शिक्षा, युवा और रोजगार विरोधी सरकार का जाने का वक़्त आ गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा का मौसम फिर लेगा करवट, आसमान में छाए रहेंगे बादल, बारिश फिर देगी दस्तक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)