Haryana AAP Protest: हरियाणा के जींद में कंगना रनौत के बयान के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) आज (मंगलवार, 27 अगस्त) सड़कों पर उतरी. आम आदमी पार्टी ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया और कंगना रनौत व भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


इन कार्यकर्ताओं ने 'किसान विरोधी बीजेपी मुर्दाबाद' और 'किसानों का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान' जैसे नारे भी लगाए. उन्होंने बीजेपी और कंगना रनौत से माफी मांगने और कंगना को सांसद पद से बर्खास्त करने की मांग की.


आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि कंगना रनौत ने किसानों के खिलाफ जो विवादित बयान दिया है,उसके साथ कंगना रनौत के साथ साथ बीजेपी भी जिम्मेदार है. इन दोनों को देश के अन्नदाताओं से माफी मांगनी चाहिए. उन्होने कहा कि कोई नाचने वाली किसानों के खिलाफ असभ्य शब्दों का प्रयोग करे यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा.






'बड़ी लीडरशिप को लेना चाहिए इस्तीफा'
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी सांसद द्वारा किसानों के प्रति दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि जो भी मंत्री, विधायक, इस तरह की अभद्र टिप्पणियां किसान, खिलाड़ीयो पर करते हैं ,उनका बीजेपी बड़ी लीडरशिप को इस्तीफा लेना चाहिए.


इसी कड़ी में उन्होंने बीजेपी की लीडरशिप पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हीं के आदेश अनुसार इस तरह की टिप्पणियां करते हैं वरना उनको इस्तीफा लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसानों से माफी नहीं मांगी गई तो दिल्ली में आंदोलन होगा.


जींद से सोमनाथ गोयल की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: बॉक्सर मनोज कुमार के भाई इस विधानसभा सीट से ठोकेंगे ताल? कांग्रेस से मांगा टिकट