Haryana News: चार दिन से लापता टीवी एक्टर अभिनव चौधरी के पिता हरियाणा के गुरुद्वारे में मिले, एक्टर ने जताया फैंस का आभार
Haryana News: टीवी एक्टर अभिनव चौधरी के पिता चार दिन पहले घर लापता हुए थे. जो अब हरियाणा में मिल गए हैं.जिसके बाद अभिनव ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को धन्यवाद किया.
![Haryana News: चार दिन से लापता टीवी एक्टर अभिनव चौधरी के पिता हरियाणा के गुरुद्वारे में मिले, एक्टर ने जताया फैंस का आभार Haryana Actor Abhinav Chaudhary missing father found in Gurdwara Haryana News: चार दिन से लापता टीवी एक्टर अभिनव चौधरी के पिता हरियाणा के गुरुद्वारे में मिले, एक्टर ने जताया फैंस का आभार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/7d09c410743e7d2c57daeaa9980b21a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: चार दिन पहले लापता हुए टीवी एक्टर अभिनव चौधरी के पिता अब हरियाणा के एक गुरुद्वारे में मिल गए हैं. इसकी जानकारी खुद अभिनव ने सोशल मीडिया पर सभी को दी है. बता दें कि अभिनव के 58 साल के पिता पारसनाथ चौधरी 14 दिसंबर की शाम को बिहार के बेगूसराय से लापता हो गए थे. वहीं अब चार दिनों बाद अभिनव शनिवार को अपने पिता का पता लगाने में सफल हो गए है.
अभिनव ने दी ये जानकारी
वहीं पिता के मिलने के बाद अभिनव ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया गया कि हमने अपने पापा का पता लगा लिया है. हमें हरियाणा (गुरुद्वारा) से फोन आया था. जिसके बाद मैंने गुरुद्वारे से दीप की मदद से वीडियो कॉल पर उनसे बात की.
मेरे पिता काफी तकलीफ में थे - अभिनव
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनव के पिता 14 दिसंबर को लापता हो गए थे. अभिनव ने कहा था कि उनके पिता लापता होने से 10 दिन पहले से काफी तकलीफ में थे और ठीक से सो नहीं पा रहे थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई एसओएस कहानियां और पोस्ट शेयर की थीं, जिसमें फैन्स से उनके पिता को खोजने में मदद करने की अपील की गई थी.
अभिनव ने दिया पुलिस को धन्यवाद
बता दें कि पापनाशिनी गंगा जैसे शो में नजर आ चुके अभिनव का कहना है कि, भगवान का शुक्र है कि वो सुरक्षित है, और हम वहां पहुंचने और उन्हें जल्द ही घर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों और फरीदाबाद के डीसी को भी उनके पिता को खोजने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)