Haryana News: चार दिन पहले लापता हुए टीवी एक्टर अभिनव चौधरी के पिता अब हरियाणा के एक गुरुद्वारे में मिल गए हैं. इसकी जानकारी खुद अभिनव ने सोशल मीडिया पर सभी को दी है. बता दें कि अभिनव के 58 साल के पिता पारसनाथ चौधरी 14 दिसंबर की शाम को बिहार के बेगूसराय से लापता हो गए थे. वहीं अब चार दिनों बाद अभिनव शनिवार को अपने पिता का पता लगाने में सफल हो गए है.


अभिनव ने दी ये जानकारी


वहीं पिता के मिलने के बाद अभिनव ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया गया कि हमने अपने पापा का पता लगा लिया है. हमें हरियाणा (गुरुद्वारा) से फोन आया था. जिसके बाद मैंने गुरुद्वारे से दीप की मदद से वीडियो कॉल पर उनसे बात की.


मेरे पिता काफी तकलीफ में थे - अभिनव


रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनव के पिता 14 दिसंबर को लापता हो गए थे. अभिनव ने कहा था कि उनके पिता लापता होने से 10 दिन पहले से काफी तकलीफ में थे और ठीक से सो नहीं पा रहे थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई एसओएस कहानियां और पोस्ट शेयर की थीं, जिसमें फैन्स से उनके पिता को खोजने में मदद करने की अपील की गई थी.


अभिनव ने दिया पुलिस को धन्यवाद


बता दें कि पापनाशिनी गंगा जैसे शो में नजर आ चुके अभिनव का कहना है कि, भगवान का शुक्र है कि वो सुरक्षित है, और हम वहां पहुंचने और उन्हें जल्द ही घर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों और फरीदाबाद के डीसी को भी उनके पिता को खोजने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.


ये भी पढ़ें-


Punjab NEET Counselling 2021: पंजाब नीट काउंसलिंग 2021 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी, चेक करें एलिजिबिलिटी और डॉक्यूमेंट्स डिटेल्स


Janata Darbar: ‘मुख्यमंत्री तक जाता है कमीशन’, जनता दरबार में नीतीश कुमार के सामने ही युवक ने कह दी यह बड़ी बात