Adampur By-Election Results 2022 Highlights: आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई जीते, AAP का हुआ बुरा हाल
Adampur By-Election 2022: आदमपुर विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 180 मतदान केंद्रों पर 171754 मतदाताओं में से 131401 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसी के साथ 76.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
LIVE
![Adampur By-Election Results 2022 Highlights: आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई जीते, AAP का हुआ बुरा हाल Adampur By-Election Results 2022 Highlights: आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई जीते, AAP का हुआ बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/bb5ee37f8b3efbbe1c58f07d9bfadf3b1667698272297367_original.jpg)
Background
Adampur By-Election 2022: हरियाणा (Haryana) में आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव का परिणाम रविवार को आएगा. रविवार की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. 13 राउंड में वोटों की गिनती होगी. वहीं 8.30 बजे से रुझान मिलने लगेंगे. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम (EVM) के माध्यम से गिरे वोटों की गिनती होगी. आदमपुर विधानसभा सीट से कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं.
बीजेपी से भव्य बिश्नोई, कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश, इनेलो से कुर्दा राम नंबरदार और आप की ओर से सतेंद्र सिंह के बीच टक्कर है. आपको बता दें कि आदमपुर विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 180 मतदान केंद्रों पर 171754 मतदाताओं में से 131401 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसी के साथ 76.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
आदमपुर सीट पर हर बार मिली है भजनलाल परिवार को जीत
गौरतलब है कि आदमपुर में अब तक 13 सामान्य चुनाव और तीन उपचुनाव हो चुके हैं. कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने के बाद चौथा उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर भजनलाल परिवार ने 15 बार चुनाव लड़ा और हर बार जीता है. इस चुनाव में भजन लाल की तीसरी पीढ़ी भव्य बिश्नोई की किस्मत दांव पर हैं. भव्य बिश्नोई के अलावा अन्य 21 प्रत्याशियों में से कांग्रेस के जयप्रकाश भी जीत की आस लगाए बैठे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह भी अपने आप को किसी से कम नहीं आंक रहे हैं.
बीजेपी में शामिल हो गए थे कुलदीप बिश्नोई
कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई विधानसभा और कांग्रेस से इस्तीफा देकर अगस्त में बीजेपी में शामिल हो गए थे. कुलदीप बिश्नोई ने 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिवंगत सोनाली फोगाट को हराया था, जो भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं.
ये भी पढ़ें- Haryana Pollution: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर CM खट्टर का बयान, कहा- जादू की छड़ी नहीं जो घुमाई तो...
आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कुलदीप बिश्नोई ने जनता को कहा 'धन्यवाद'
Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर सीट पर जीत मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि यह पीएम मोदी की नीतियों, सीएम खट्टर की कार्यशैली, आदमपुर के चौधरी भजन लाल परिवार के भरोसे की जीत है. मैं आदमपुर के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक बार फिर हम पर भरोसा किया.
आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: आप और इनेलो उम्मीदवार की जमानत हुई जब्त
Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर उपचुनाव में इनेलो उम्मीदवार कुर्दा राम नंबरदार को 5241 और आप के प्रत्याशी सतेंद्र सिंह को 3413 वोट मिले. दोनों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: 67376 वोट लेकर पहले स्थान पर रहे बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई
Adampur By-Election Results 2022 Live: बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को कुल 67376 वोट मिले और पहले नंबर पर रहे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को 51662 वोट प्राप्त कर दूसरे पर स्थान पर रहे.
आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कुलदीप बिश्नोई ने भव्य बिश्नोई की जीत का श्रेय पीएम मोदी और सीएम खट्टर को दिया
Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर के पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने बेटे को उपचुनाव में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिया है.
आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश ने लगाया भव्य बिश्नोई के समर्थकों पर हमला करने का आरोप
Adampur By-Election Results 2022 Live: मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी गाड़ी पर बोतलें फेंकी गईं. जय प्रकाश ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)