Adampur By-Election Results 2022 Highlights: आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई जीते, AAP का हुआ बुरा हाल

Adampur By-Election 2022: आदमपुर विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 180 मतदान केंद्रों पर 171754 मतदाताओं में से 131401 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसी के साथ 76.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

ABP Live Last Updated: 06 Nov 2022 02:38 PM
आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कुलदीप बिश्नोई ने जनता को कहा 'धन्यवाद'

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर सीट पर जीत मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि यह पीएम मोदी की नीतियों, सीएम खट्टर की कार्यशैली, आदमपुर के चौधरी भजन लाल परिवार के भरोसे की जीत है. मैं आदमपुर के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक बार फिर हम पर भरोसा किया.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: आप और इनेलो उम्मीदवार की जमानत हुई जब्त

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर उपचुनाव में इनेलो उम्मीदवार कुर्दा राम नंबरदार को 5241 और आप के प्रत्याशी सतेंद्र सिंह को 3413 वोट मिले. दोनों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: 67376 वोट लेकर पहले स्थान पर रहे बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई

Adampur By-Election Results 2022 Live: बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को कुल 67376 वोट मिले और पहले नंबर पर रहे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को 51662 वोट प्राप्त कर दूसरे पर स्थान पर रहे. 

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कुलदीप बिश्नोई ने भव्य बिश्नोई की जीत का श्रेय पीएम मोदी और सीएम खट्टर को दिया

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर के पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने बेटे को उपचुनाव में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिया है.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश ने लगाया भव्य बिश्नोई के समर्थकों पर हमला करने का आरोप

Adampur By-Election Results 2022 Live: मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी गाड़ी पर बोतलें फेंकी गईं. जय प्रकाश ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया है.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: हार पर बोले आप नेता- वोटरों का आदेश नतमस्तक होकर स्वीकार करती है पार्टी

Adampur By-Election Results 2022 Live: आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा है कि पार्टी वोटरों का आदेश नतमस्तक होकर स्वीकार करती है. जनता का आदेश हुआ है कि लोगों के बीच जाकर और मेहनत करें. लोग आप को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जानते हैं, इसलिए उपचुनाव की राजनीतिक लड़ाई को आप के लिए उपयुक्त नहीं माना. इस चुनाव से ये भी स्पष्ट हो गया कि हरियाणा में विपक्ष की जगह खाली है और बीजेपी को हरा पाना कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बस की बात नहीं है. आप अब 2024 में व्यवस्था परिवर्तन और सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर लोगों के बीच जाएगी.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश बोले- ये जीत बीजेपी की है, न की भव्य बिश्नोई की

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर विधानसभा सीट पर मिली हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश ने कहा है कि ये जीत बीजेपी की है, न की भव्य बिश्नोई की. साथ ही उन्होंने अगली बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई लगभग 15,740 वोटों से जीते

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई लगभग 15,740 वोटों से जीते.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के समर्थकों का जश्न शुरू

Adampur By-Election Results 2022 Live: बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के समर्थकों ने नारेबाजी और पटाखे फोड़कर जश्न मनाना किया शुरू.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश और आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने मानी हार

Adampur By-Election Results 2022 Live: कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश और आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह आदमपुर उपचुनाव में हार मानकर मतगणना केंद्र से निकले.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: आदमपुर उपचुनाव में अब तक 'आप' को मिले सिर्फ 1.56 प्रतिशत वोट
आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई 13, 226 वोटों से हुए आगे

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई 13, 226 वोटों से आगे.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश से 10,228 वोटों से आगे निकले बीजेपी के भव्य बिश्नोई

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश से 10,228 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई आगे निकले.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को अब तक मिले 22279 वोट

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को अब तक 22279 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस के जय प्रकाश हैं. जय प्रकाश को अब तक 15880 वोट मिले हैं.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई 6399 वोटों से आगे
आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: नोटा पर अब तक पड़े 49 वोट
आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कांग्रेस को अब तक 41.6 प्रतिशत वोट मिले
आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: आदमपुर में अब तक आधे से ज्यादा वोट बीजेपी को मिले
आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: आदमपुर सीट पर कांग्रेस के जय प्रकाश को अब तक मिले 8800 वोट

Adampur By-Election Results 2022 Live: 21,154 वोटों की गिनती में अब तक कांग्रेस के जय प्रकाश को 8800 वोट मिले हैं और दूसरे स्थान पर हैं.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: बीजेपी के भव्य बिश्नोई को मिले अब तक मिले 10,778 वोट

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर उपचुनाव में 21,154 वोटों की गिनती हुई. भव्य बिश्नोई को सबसे ज्यादा 10,778 वोट मिले हैं.

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कुलदीप बिश्नोई बोले- 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर के पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के कुलदीप बिश्नोई ने दावा किया है कि हम ये उपचुनाव 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे.

आदमपुर उपचुनाव: दूसरे राउंड की मतगणना, कांग्रेस के जय प्रकाश को मिले 5233 वोट

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर उपचुनाव के दूसरे राउंड की मतगणना
इनेलो के कुर्दा राम नंबरदार को- 467 
कांग्रेस के जय प्रकाश को- 5233
बीजेपी के भव्य बिश्नोई को- 4379
आप के सतेंद्र सिंह को- 145

आदमपुर उपचुनाव में दूसरे राउंड में कांग्रेस के जय प्रकाश को बीजेपी के भव्य बिश्नोई से 854 वोट ज्यादा मिले

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर उपचुनाव में दूसरे राउंड में कांग्रेस के जय प्रकाश को बीजेपी के भव्य बिश्नोई से 854 वोट ज्यादा मिले हैं. हालांकि, अभी भव्य बिश्नोई 1978 वोट से आगे हैं.

पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को मिले 6399 वोट

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर उपचुनाव के पहले राउंड में कुल 10532 वोटों में इनेलो के कुर्दा राम नंबरदार को 168, कांग्रेस के जय प्रकाश को 3567, बीजेपी के भव्य बिश्नोई को 6399 और आप के सतेंद्र सिंह को 175 मत मिले.

दो राउंड के बाद आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई आगे

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर उपचुनाव के दो राउंड की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई आगे हैं.

उपचुनाव में बीजेपी को 6289, कांग्रेस को  3567 वोट

Adampur By-election Results 2022 Live: आदमपुर उपचुनाव में पहले राउंड के बाद बीजेपी को 6289, कांग्रेस को 3567 वोट मिले.

बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 2846 वोटों से आगे

Adampur By-Election Results 2022 Live: शुरुआती रुझानों के मुताबिक पहले दौर की मतगणना में आदमपुर से बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 2846 वोटों से आगे चल रहे हैं.

कुलदीप बिश्नोई को बेटे भव्‍य बिश्नोई की जीत की उम्मीद

Adampur By-Election Results 2022 Live: बीजेपी प्रत्याशी भव्‍य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उन्हें जीत की पूरी उम्मीद है.

कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश को भी जीत की उम्मीद

Adampur By-Election Results 2022 Live: कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश ने भी आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया.

Adampur By-Election Results 2022 Live: उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने किया जीत का दावा

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने कहा कि वोटिंग के दिन भी उनकी पार्टी को पूरा समर्थन मिला और जीत उनकी ही होगी.

Adampur By-Election Results 2022 Live: कांग्रेस और आप प्रत्याशी के साथ-साथ कुलदीप बिश्नोई भी मतगणना केंद्र पहुंचे

आदमपुर उपचुनाव के काउंटिंग के लिए बीजेपी प्रत्याशी भव्‍य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई, कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश और आप के प्रत्याशी सतेंद्र सिंह भी मतगणना केंद्र पहुंच हुए हैं.

Adampur By-Election Results 2022 Live: हिसार के महावीर स्टेडियम के जूडो हाल में हो रही है वोटो की गिनती

आदमपुर उपचुनाव के लिए मतगणना हिसार के महावीर स्टेडियम के जूडो हाल में हो रही है. सुबह 8:00 बजे बैलेट पेपर से गिनती शुरू हुई.

मतगणना केंद्र पर ईवीएम से 13 टेबल पर होगी मतगणना

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव महावीर स्टेडियम, हिसार


13 राउंड में होगी मतगणना.
76.5 फीसदी हुआ था मतदान.
1, 31, 401 वोट पड़े थे.
मतगणना केंद्र पर ईवीएम से 13 टेबल पर होगी मतगणना. पोस्टल बैलेट के लिए एक टेबल है. 
22 प्रत्याशी हैं चुनाव में, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी से भव्य बिश्नोई और कांग्रेस से जेपी के बीच हो रहा है. 
ईवीएम के वोटों की गिनती अब शुरू हो रही है.

दोपहर तक आ सकता है आदमपुर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती हो रही है. रिजल्ट दोपहर तक आने अनुमान का है.

कुछ देर में आने लगेंगे आदमपुर उपचुनाव के रुझान

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. कुछ ही देर में रुझान आने लगेंगे. 

आदमपुर उपचुनाव की काउंटिंग शुरू

आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है.

बीजेपी प्रत्याशी भव्‍य बिश्नोई बोले- यह उपचुनाव हार और जीत का नहीं

आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी भव्‍य बिश्नोई ने कहा है कि यह उपचुनाव हार और जीत का नहीं, बल्कि जीत के फासले का है. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें शुरुआत से ही आदमपुर परिवार का आशीर्वाद प्राप्‍त है. भव्‍य बिश्नोई ने बताया कि उन्‍हें विश्‍वास है कि यहां की जनता आने वाले कुछ घंटों में दोबारा दिवाली मनाएगी.

आदमपुर सीट से 4 बार विधायक रहे हैं कुलदीप बिश्नोई

आदमपुर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल 9 बार और उनकी पत्नी जस्मा देवी एक बार, जबकि उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई 4 बार विधायक रहे हैं. 

1967 से आदमपुर सीट से चुनाव जीत रहा है भजन लाल का परिवार

1967 से अब तक भजन लाल का परिवार विधानसभा चुनावों में आदमपुर सीट से नहीं हारा है.

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने भव्य बिश्नोई की जीत का किया दावा

आदमपुर उपचुनाव के परिणाम से पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत का दावा किया है.

बैकग्राउंड

Adampur By-Election 2022: हरियाणा (Haryana) में आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव का परिणाम रविवार को आएगा. रविवार की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. 13 राउंड में वोटों की गिनती होगी. वहीं 8.30 बजे से रुझान मिलने लगेंगे. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम (EVM) के माध्यम से गिरे वोटों की गिनती होगी. आदमपुर विधानसभा सीट से कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं.


बीजेपी से भव्य बिश्नोई, कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश, इनेलो से कुर्दा राम नंबरदार और आप की ओर से सतेंद्र सिंह के बीच टक्कर है. आपको बता दें कि आदमपुर विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 180 मतदान केंद्रों पर 171754 मतदाताओं में से 131401 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसी के साथ 76.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.


आदमपुर सीट पर हर बार मिली है भजनलाल परिवार को जीत
गौरतलब है कि आदमपुर में अब तक 13 सामान्य चुनाव और तीन उपचुनाव हो चुके हैं. कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने के बाद चौथा उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर भजनलाल परिवार ने 15 बार चुनाव लड़ा और हर बार जीता है. इस चुनाव में भजन लाल की तीसरी पीढ़ी भव्य बिश्नोई की किस्मत दांव पर हैं. भव्य बिश्नोई के अलावा अन्य 21 प्रत्याशियों में से कांग्रेस के जयप्रकाश भी जीत की आस लगाए बैठे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह भी अपने आप को किसी से कम नहीं आंक रहे हैं.


बीजेपी में शामिल हो गए थे कुलदीप बिश्नोई
कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई विधानसभा और कांग्रेस से इस्तीफा देकर अगस्त में बीजेपी में शामिल हो गए थे. कुलदीप बिश्नोई ने 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिवंगत सोनाली फोगाट को हराया था, जो भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं.


ये भी पढ़ें- Haryana Pollution: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर CM खट्टर का बयान, कहा- जादू की छड़ी नहीं जो घुमाई तो...

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.