Adampur Bypoll: कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग, 22 उम्मीदवार मैदान में, करीब 1.71 लाख वोटर्स
Haryana: बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि आदमपुर उनके परिवार का गढ़ रहा है. लोगों ने दशकों तक उनके परिवार को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है. एक बार फिर वे उनका साथ देंगे.
Adampur Bypoll News: हरियाणा के आदमपुर (Adampur) विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को हो रहा उपचुनाव यह तय करेगा कि पांच दशक से भजनलाल परिवार का गढ़ रहे इस क्षेत्र में अब भी उसका दबदबा कायम रहेगा या नहीं. इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा और इसमें करीब 1.71 लाख पात्र मतदाता हैं. वोटों की गिनती छह नवंबर को होगी.
22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
इस उपचुनाव में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और वे सभी पुरूष हैं. इन मुख्य दलों ने अपना उम्मीदवार उतारा है. इनमें बीजेपी, कांग्रेस , इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और आम आदमी पार्टी (आप) हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि "आदमपुर उनके परिवार का गढ़ रहा है. लोगों ने दशकों तक उनके परिवार को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है. एक बार फिर वे उनका साथ देंगे."
1968 से यह सीट भजनलाल के परिवार के पास
कुलदीप बिश्नोई ने पहले कहा था कि 26 साल के अंतराल के बाद भजन लाल परिवार सरकार में रहते हुए यह चुनाव लड़ रहा है. लोगों को पता है कि बीजेपी उम्मीदवार के जीतने पर विकास कार्यों की गति और तेज होगी. आदमपुर सीट 1968 से भजनलाल परिवार के पास रही है और दिवंगत मुख्यमंत्री ने नौ बार, उनकी पत्नी जस्मा देवी ने एक बार और कुलदीप ने चार बार इसका प्रतिनिधित्व किया है.
कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद हो रहा उपचुनाव
हालांकि, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि आदमपुर उनकी पार्टी का गढ़ रहा हैं, क्योंकि दिवंगत भजन लाल कांग्रेस से मुख्यमंत्री थे. कुलदीप के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. कुलदीप विधानसभा और कांग्रेस से इस्तीफा देकर अगस्त में बीजेपी में शामिल हो गये थे. कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर यह उपचुनाव लड़ रहे हैं. वह भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये थे.