Haryana News: हरियाणा में खाद की कोई कमी नहीं है और प्रदेश सरकार सबको उपलब्ध कराएगी. ये हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है. डीएपी के मुद्दे पर दलाल ने दिल्ली में केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया से मुलाकात की. उन्होंने माना कि छुट्टियों की वजह से प्रदेश में डीएपी को लेकर कुछ समस्याएं थीं, लेकिन अगले सप्ताह से रोजाना डेढ़ से 2 लाख बैग अलग से खाद मिलने लगेगी.


खाद की कालाबाजारी पर कार्रवाई करने के निर्देश- कृषि मंत्री


उन्होंने खाद की कालाबाजारी पर कहा कि अधिकारियों को मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात पर जेपी दलाल ने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि यूरिया भरपूर मात्रा में उपलब्ध है और सप्लाई की समस्या नहीं है. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री को हरियाणा सरकार की तरफ से फसल खराब होने पर दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 हजार की मुआवजा राशि बढ़ाकर 15 हजार और 10 हजार को राशि को बढ़ाकर 12 हजार 500 किया गया.


किसान आंदोलन में शिरकत करनेवाले राजनीति कर रहे-दलाल


दलाल केंद्रीय कृषि मंत्री से बातचीत में फसल बीमा योजना के तहत खराब हुई फसल का पैसा किसानों को हरियाणा में जल्द से जल्द दिलाने का आग्रह किया. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का जल्द साल पूरा होने पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आम किसान अपने खेतों में बिजाई के लिए व्यस्त हैं. आम किसान समझ चुका है कि आंदोलन में शिरकत करनेवाले राजनीति कर रहे हैं. दिल्ली दौरे के क्रम में दलाल ने कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की. 


Sushen Mohan Gupta: कौन है सुशेन मोहन गुप्ता? बीजेपी ने Rafale Scam में उछाला है इस बिचौलिए का नाम


ED ने सचिन वाजे की कस्टडी की मांग, अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करना चाहती है पूछताछ