Haryana Air Pollution: करनाल-अंबाला और कुरुक्षेत्र में वायु प्रदूषण का प्रकोप, दिल्ली से भी ज्यादा दर्ज हुआ AQI
Air Pollution in Haryana: अंबाला में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 387 और कुरुक्षेत्र में 'गंभीर' श्रेणी में 455 पहुंच गया है. ऐसे में अब यह कहा जा सकता है कि दिल्ली की आबोहवा हरियाणा से अच्छी है.
Haryana AQI: दिल्ली (Delhi) के साथ-साथ हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) में इन दिनों वायु प्रदूषण (Air Pollution) का प्रकोप जारी है. हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले में भी हवा लगातार खराब हो रही है. यहां पिछले एक सप्ताह में वायु प्रदूषण बढ़ा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार की सुबह करनाल में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'बहुत खराब' श्रेणी में 384 रिकॉर्ड हुआ है.
इससे पहले बुधवार को भी करनाल में एक्यूआई 300 पार ही दर्ज हुआ था. बुधवार की रात 10 बजे करनाल में एक्यूआई 343 तक रिकॉर्ड गया था. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, जो इन दिनों वायु प्रदूषण की मार झेल रहा है, तो वहां भी गुरुवार को आईटीओ में एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में 266 दर्ज हुआ है. इसका मतलब है कि दिल्ली की तुलना में करनाल में एक्यूआई लगभग 118 अंक ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 69.1 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें- कब आएंगे नतीजे?
वायु प्रदूषण ने स्मॉग का रूप लिया
इस बीच करनाल में पिछले दो दिनों में वायु प्रदूषण ने स्मॉग का रूप ले लिया है. इस स्मॉग के कारण बुजुर्गों और दमा रोगियों को काफी परेशानी हो रही है. इससे आंखें जलने लगी हैं. स्मॉग का असर दृश्यता पर भी पड़ रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक वातावरण में धूल और धुएं के कणों की मात्रा बढ़ने, हवा न चलने, तापमान में कमी और बादल छाने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है.
कुरुक्षेत्र में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में
करनाल में सड़कों पर जहां धूल उड़ रही है, तो वहीं कूड़ा-कचरा अभी भी जलाया जा रहा है. इसकी वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है. एक्यूआई बढ़ने से बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों पर प्रदूषण का दुष्प्रभाव ज्यादा हो रहा है. करनाल के अलावा अंबाला में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 387 और कुरुक्षेत्र में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में 455 पहुंच गया है. ऐसे में अब यह कहा जा सकता है कि दिल्ली की आबोहवा हरियाणा से अच्छी है.