Haryana AQI News : दिल्ली के बाद हरियाणा में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. हरियाणा का वायु प्रदूषण भी बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. शनिवार का बात करें तो प्रदेश के 16 शहर रेड जोन में पहुंच गए. यहीं नहीं 8 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) तो 400 से ऊपर दर्ज किया गया. इन शहरों में स्मॉग की एक चादर सी नजर आई. बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को अब बीमारियां भी घेरने लगी है. इससे आंखों में जलन और गले की खराब संबंधी बीमारियां होने लगी है.


आज किस शहर में कितना पहुंचा AQI
फरीदाबाद में AQI इस समय 490 पहुंचा हुआ है. इसके अलावा में गुरुग्राम में AQI 448, हिसार में AQI 448, जींद में AQI 384, बल्लभगढ़ में AQI 396, कैथल में AQI 461, करनाल में AQI 320,  सोनपीत में AQI 399, सिरसा में AQI 427, रोहतक का AQI 343, पानीपत में AQI 332, पलवल में AQI 283, मानेसर में AQI 348, कुरुक्षेत्र में AQI 344, कैथल में AQI 461, फतेहाबाद में AQI 454, धारुहेड़ा में AQI 369, चरखी दादरी में AQI 257, भिवानी में AQI 300, अंबाला में AQI 256, नारनौल का AQI 331 पहुंच गया. इस समय 7 शहर ऐसे है जिसमें AQI लेवल 400 को पार कर गया है. इसके अलावा 11 शहर ऐसे है जिनका AQI लेवल 300 पार पहुंच गया है. इस समय फरीदाबाद सबसे प्रदूषित शहर है यहां का AQI 490 पहुंच गया है.


कितना होना चाहिए AQI
आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 0 से 50 के बीच अच्छा माना जाता है, इसके अलावा 51 से 100 के बीच संतोषजनक तो 101 से 200 के बीच मध्यम व 201 से 300 के बीच का AQI खराब माना जाता है. वहीं 301 से 400 के बीच का AQI बहुत खराब माना जाता है. वहीं 401 से 500 के बीच का AQI गंभीर श्रेणी का माना जाता है.


यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा की दवा कंपनी ने दिवाली के मौके पर 12 कर्मचारियों को दी कार, इन लोगों को भी देगी गिफ्ट